चंद्रपुर जिले में बर्ड फ्लू के फैलने के खतरे को देखते हुए मंगली गांव और उसके आसपास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र को अलर्ट जोन घोषित किया गया है। साथ ही जिले में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया गया है। इसके तहत प्रभावित पक्षियों को मारने का काम किया जाएगा।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के फैलने के खतरे को देखते हुए मंगली गांव और उसके आसपास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र को ‘अलर्ट जोन’ घोषित किया गया है। 25 जनवरी को मंगली गांव में पोल्ट्री पक्षियों की मौत के बाद, पशुपालन विभाग ने नमूने लेकर जांच के लिए भेजे थे। इन नमूनों में बर्ड फ्लू के वायरस एच5एन1 की पुष्टि हुई।
बढ़ते प्रकोप से अलर्ट जारी
चंद्रपुर के कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष ने जिले में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया है। इसमें बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाए जाने की रूपरेखा बताई गई है।
त्वरित कार्रवाई करने का आदेश
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करने का फैसला लिया है। इसके तहत मंगली, गेवरलाचक और जूनोनाटोली क्षेत्रों में प्रभावित पक्षियों को मारा जाएगा। साथ ही मृत पक्षियों को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जाएगा और बची हुई मुर्गियों का आहार और अंडे भी नष्ट किए जाएंगे।
क्षेत्र में आवाजाही पर प्रतिबंध
इसके अलावा, इस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और पोल्ट्री, चिकन, अंडे, पक्षी आहार व अन्य संबंधित सामग्री की आवाजाही भी रोकी गई है। प्रभावित पोल्ट्री फार्मों को कीटाणुरहित करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट या पोटेशियम परमैंगनेट से सफाई के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान, 5 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री और चिकन की दुकानें भी बंद रहेंगी ताकि वायरस का फैलाव रोका जा सके।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
