विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का टीजर रिलीज

हाल ही में विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का टीजर रिलीज हुआ है। हॉरर जॉनर की फिल्में बनाने के लिए फेमस विक्रम अपकमिंग फिल्म में अलग तरह की कहानी पेश कर रहे हैं। टीजर में अनुपम खेर, अदा शर्मा, ईशा देओल जैसे कलाकार नजर आए। जानिए, क्या है फिल्म की कहानी और कब होगी यह फिल्म रिलीज?

विक्रम भट्ट बॉलीवुड में अपनी हॉरर जॉनर की फिल्मों के लिए फेमस है। जल्द ही रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें फिल्म की कहानी में थ्रिलर का तड़का है, साथ ही कोर्ट रूम ड्रामा भी नजर आ रहा है।

आईवीएफ से जोड़कर कहानी को कहा गया है
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में अनुपम खेर एक आईवीएफ हॉस्पिटल से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस फिल्म के टीजर में कोर्ट रूम सीन भी दिख रहे हैं। क्या है आईवीएफ और कोर्ट केस का नाता, यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा। लेकिन टीजर में अनुपम खेर, अदा शर्मा और ईशा देओल के डायलॉग दमदार लग रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ मार्च के महीने में रिलीज होगी। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विक्रम भट्ट इस फिल्म को इंदिरा एंटरटेनमेंट एलएलपी ने प्रोड्यूस किया है। महेश भट्ट भी इंदिरा एंटरटेमेंट के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं।फिल्म की प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्वेताबंरी भट्ट, कृष्णा भट्ट सरदा हैं।

फिल्म की पूरी स्टार कास्ट
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में अनुपम खेर, अदा शर्मा के अलावा इश्वाक सिंह, ईशा देओल, मेहरजान मज्दा और सुशांत सिंह भी नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर के किरदार के आगे फिल्म की कहानी को बुना गया है। यह फिल्म डॉ. अजय मुर्डिया की जिंदगी से इंस्पायर बताई जा रही है। विक्रम भट्ट ने इस कहानी को निर्देशित करने के साथ लिखा भी है।

विक्रम भट्ट की पुरानी फिल्में
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ के जरिए एक इमोशनल, थ्रिलर स्टाेरी को विक्रम भट्ट दिखा रहे हैं लेकिन वह हॉरर फिल्मों के मास्टर माने जाते हैं। ‘फियर’, ‘1920’, ‘शापित’, ‘हॉन्टेड थ्रीडी’, ‘राज थ्रीडी’, ‘क्रिएचर थ्रीडी’, ‘राज रीबूट’, ‘1921’, ‘गोस्ट’, ‘जुदा होगी भी’ जैसी मूवी उन्होंने बनाई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com