मिसाइल के क्षेत्र में बढ़ी भारत की ताकत, कम ऊंचाई वाले हवाई हमले होंगे ध्वस्त

भारत ने स्वेदशी पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम बनाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शनिवार को ओडिशा के चांदीपुर में वीएसएचओआरडीएस मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया।

यह मिसाइल प्रणाली कम ऊंचाई पर उड़ने वाले दुश्मन के किसी भी ड्रोन या अन्य लक्ष्य को सटीक तरीके से नष्ट कर सकता है। यह मिसाइल प्रणाली भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकसित की गई है। यह देश में एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत बनाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए डीआरडीओ तथा सशस्त्र बल को बधाई दी है। सभी तीन परीक्षणों में मिसाइल ने कम ऊंचाई पर तेज गति से उड़ने वाले लक्ष्यों को भेदकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। इन लक्ष्यों को कम ऊष्मीय संकेतक के साथ उड़ने वाले ड्रोन के रूप में तैयार किया गया था, ताकि अलग-अलग उड़ान परिस्थितियों में परीक्षण किया जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com