उपराष्ट्रपति धनखड़ और 73 देशों के 116 राजनयिक आज करेंगे संगम स्नान

महाकुंभ नगर : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 73 देशों के 116 राजनयिक शनिवार को महाकुंभ मेले में आएंगे।

जहां उपराष्ट्रपति और राजनयिकों के संगम स्नान करने का कार्यक्रम है। क्षेत्राधिकारी प्रतिमा सिंह ने शनिवार को महाकुंभ नगर में उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की जानकारी साझा नहीं की है।

सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, शनिवार को 73 देशों के 116 राजनयिक महाकुंभ मेले में आएंगे और उनका अरैल में भव्य स्वागत किया जाएगा। बयान के मुताबिक, ये राजनयिक अरैल में अपने अपने देशों का ध्वज फहराएंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे।

बता दें कि राजनयिक अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन भी करेंगे। जिन देशों के राजनयिक महाकुंभ में शिरकत कर रहे हैं, उनमें अमेरिका, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, रूस, स्विट्जरलैंड, जापान, न्यूजीलैंड, जर्मनी, नेपाल और कनाडा शामिल हैं। इससे पूर्व 2019 के कुंभ में भी 73 देशों के राजनयिकों को बुलाया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com