हरियाणा पंचायती राज विभाग में हुए बहुचर्चित घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड एकाउंट ऑफिसर (एओ) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शमशेर सिंह रिटायर्ड एओ निवासी सेक्टर 26 पंचकूला के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले में चौसाला गांव का रहने वाला है। आरोपी के पंचकूला स्थित सेक्टर 26 के निवास से 3 करोड़ 60 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए। विशेष बात यह है कि आरोपी अधिकारी पर विजिलेंस जांच पहले से ही चल रही थी।
इसके बावजूद उसे एसओ से रिटायरमेंट के बाद प्रमोशन देकर एकाउंट ऑफिसर बनाया गया था। अभी नवंबर में रिटायर्ड हुआ था, उसके बाद भी ऑफिस का काम देख रहा था। विजिलेंस विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह घोटाला पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं में हुए वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है। वहीं विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि घोटाले से जुड़े अन्य लोगों पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal