रेलवे में 4232 पदों पर बंद होने वाली है आवेदन विंडो

दक्षिण मध्य रेलवे में 4232 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद नजदीक है। यह भर्ती एयर कंडीशनिंग तकनीशियन, कारपेंटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन सहित विभिन्न पदों पर होनी है। रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये शानदार मौका है।

साउथ सेंट्रल रेलवे में 4,232 अपरेंटिस पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की समय सीमा जल्द ही खत्म होने वाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो 10वीं पास है, वे आधिकारिक वेबसाइट (scr.indianrailways.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 है।

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 4232 पदों को भरना है। इसमें एयर कंडीशनिंग, कारपेंटर, डीजल मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर समेत अन्य ट्रेड्स पद शामिल है।

RRC SCR Apprentice Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड
दक्षिण मध्य रेलवे में इन नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। संबंधित विषय में आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है।

आवेदकों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को मौजूदा नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि उनकी आयु की गणना 28 दिसंबर, 2024 के अनुसार की जाएगी।

RRC SCR Apprentice Selection Process: मेरिट के आधार पर चयन
इस भर्ती की खास बात ये है कि इसमें लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जो कक्षा 10 और आईटीआई अंकों पर आधारित होगी। इसके बाद, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण आयोजित किए जाएंगे।

आवश्यक दस्तावेज
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड, कक्षा-10 की मार्कशीट, आईटीआई डिप्लोमा सर्टिफिकेट और पासपोर्ट फोटो होना चाहिए।

RRC SCR Apprentice Registration Fees: आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (scr.indianrailways.gov.in) पर जाएं।
‘नया पंजीकरण’ पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में आवेदन पत्र जमा करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक कॉपी ले लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com