आरपीएफ कांस्टेबल के 4,200+ पदों की आवेदन स्थिति जारी

रेलवे सुरक्षा बल ने आज (17 जनवरी) आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन की स्थिति जारी कर दी है। यह अपडेट उन सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्होंने 4208 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन किया था।

रेलवे सुरक्षा बल ने आज (17 जनवरी) आरपीएफ कांस्टेबल (rpf constable) भर्ती 2024 के लिए आवेदन की स्थिति जारी कर दी है। यह अपडेट उन सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्होंने विज्ञापन संख्या RPF 02/2024 के तहत 4208 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन किया था।

उम्मीदवार अब अपनी आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार किया गया है या अस्वीकृत, वे अपने खाते में लॉग इन करके आधिकारिक भर्ती वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कब होगी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा
आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की लिखित तारीखों का एलान जल्द हो जाएगा। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की सिटी इंटीमेशन स्लिप एग्जाम से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। वहीं प्रवेश पत्र परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होंगे।

RPF कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया
पहले चरण में कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। दूसरे चरण में सीबीटी अंकों के आधार पर 10 गुना उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षा (PMT) के लिए बुलाया जाएगा। तीसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवार निर्धारित शारीरिक फिटनेस मानकों को पूरा करते हैं या नहीं।

RPF कांस्टेबल आवेदन स्थिति 2024-2025 जांचने के चरण
आरपीएफ भर्ती पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाएं।
अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें।
अब ‘आवेदन स्थिति’ सेक्शन में जाकर यह जांचें कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या अस्वीकृत।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com