चुनाव से पहले का बजट आने वाला है… यह खरमास में आए नीतीश कुमार कैबिनेट के फैसलों से पता चल गया। मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल से पहले कैबिनेट की इस अहम बैठक में ‘व्यय की स्वीकृति’ ही स्वीकृति है। 52 प्रस्तावों में ज्यादातर ऐसे ही हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा नीतीश कुमार सरकार का राज्य बजट पेश होने वाला है। इसके अलावा, इसी महीने मंत्रिमंडल में एक-दो बदलाव के साथ चार-छह जुड़ाव भी होना है। मतलब, चेहरा बदलने से लेकर नए चेहरों को मौका देने तक की तैयारी है। इतना कुछ होने वाला है, इसका प्रमाण खरमास में शुक्रवार को हुई नीतीश कुमार मंत्रिपरिषद् की बैठक में सामने आ गया।
कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्तावों की सूची लंबी ही नहीं, बल्कि भारी-भरकम भी है। इसमें ज्यादातर फैसले व्यय, यानी खर्च की स्वीकृति से जुड़े हैं। यहां तक कि पटना की तर्ज पर बिहार के 26 जिलों में 72 जगहों पर वाहन चालान के लिए सीसीटीवी लगवाने के लिए भी पैसों की स्वीकृति दे दी गई है। शुक्रवार को कुल 52 प्रस्तावों पर सहमति बनी।