मध्य प्रदेश: तिब्बत को आजाद करो के नारे के साथ उज्जैन पहुंचे बाइकर्स

युवा संगठन के अध्यक्ष कुतुबुद्दू ने बताया कि यह रैली मध्य प्रदेश से प्रस्थान कर महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। विभिन्न राज्यों से होती हुई यह रैली 12 जनवरी को दिल्ली पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा।

तिब्बत पर चीन के बढ़ते वर्चस्व को रोकने और तिब्बत की स्वतंत्रता के उद्देश्य से 22 नवंबर को 11 बाइकर्स अरुणाचल प्रदेश के तवांग से भारत यात्रा पर निकले हैं। यह बाइकर्स रैली, भारत-तिब्बत मैत्री संघ और भारत सरकार से तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए सहायता मांगने के उद्देश्य से पूरे भारत में भ्रमण कर रही है। यह यात्रा विभिन्न प्रदेशों से होती हुई धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने रैली का स्वागत किया।

संस्कार भारती और यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी जयंत तेलंग ने बताया कि रैली का उज्जैन में तिब्बती वूलन मार्केट पर आगमन हुआ। इस अवसर पर पूर्व निगम सभापति प्रकाश चित्तौड़ा, संस्कार भारती के संजय शर्मा, पंकज आचार्य, प्रकाश देशमुख, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के गोपाल महाकाल, निर्दोष निर्भय, जयंत तेलंग, अनीता गौर, पार्षद शिवेंद्र तिवारी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

दिल्ली में होगा रैली का समापन
युवा संगठन के अध्यक्ष कुतुबुद्दू ने बताया कि यह रैली मध्य प्रदेश से प्रस्थान कर महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। विभिन्न राज्यों से होती हुई यह रैली 12 जनवरी को दिल्ली पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा।

क्या है रैली का मुख्य उद्देश्य
रैली का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यह आग्रह करना है कि वह चीन पर दबाव बनाए, ताकि तिब्बती संस्कृति को मिटाने के अवैध प्रयासों को रोका जा सके और तिब्बती लोगों के सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के अधिकारों का सम्मान किया जा सके। रैली के आयोजकों ने भारत सरकार और भारतीय जनता को उनकी एकजुटता के लिए धन्यवाद दिया और भारत की दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तिब्बत की ऐतिहासिक स्वतंत्र स्थिति का समर्थन करने का अनुरोध किया। आयोजकों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यह भी आग्रह किया कि वह तिब्बत के पर्यावरण की रक्षा करें और चीन द्वारा तिब्बत के प्राकृतिक संसाधनों के शोषण को रोकने के लिए दबाव डालें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com