क्या करके मानेंगे ट्रंप? अब कनाडा का मैप शेयर कर बताया अमेरिका का हिस्सा

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा पर नजरें तिरछी किए हुए हैं। वह बार-बार कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की बात कह रहे हैं। इस बार तो ट्रंप ने अमेरिका के झंडे वाला कनाडा का मैप शेयर कर दिया।

डोनाल्ड ट्रंप की इस हरकत पर कनाडाई नेता भड़क गए हैं। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, विदेश मंत्री मेलानी जोली और विपक्ष के नेता पियर पॉलिवेयर ने इसे लेकर ट्रंप पर निशाना साधा है। ट्रूडो ने तो यहां तक कह दिया कि कनाडा को अमेरिका में मिलाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

ट्रंप की पोस्ट पर विवाद

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया एप ट्रूथ सोशल पर कुछ पोस्ट किए। एक पोस्ट में उन्होंने कनाडा के मैप पर यूनाइटेड स्टेट्स लिख दिया। वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होने कनाडा के मैप पर अमेरिकी झंडे की तस्वीर लगा दी।

डोनाल्ड ट्रंप लंबे वक्त से अमेरिका में कनाडा के विलय की बात करते आए हैं। वह कई बार यह कह चुके हैं कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना देना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर तक कह दिया था।

कनाडाई नेताओं का जवाब

ट्रंप की बार-बार ऐसी धमकियों पर कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की ऐसी टिप्पणियों से पता चलता है कि उन्हें ये मालूम ही नहीं है कि कौन-सी बातें कनाडा को मजबूत बनाती हैं। हमारे लोग और हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है। हम धमकियों से डरेंगे नहीं।

वहीं कनाडा में विपक्ष के नेता पियर पॉलिवेयर ने भी ट्रंप पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हम एक महान और स्वतंत्र देश हैं। 9/11 हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने में हमने अमेरिका की मदद की थी। हम अमेरिका को बाजार मूल्य से कम कीमत पर ऊर्जा की आपूर्ति करते हैं।


कैसे शुरू हुआ था विवाद?
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद एलान किया था कि वह शपथ लेने के बाद कनाडा से इंपोर्ट होने वाले उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। इसके बाद जस्टिन ट्रूडो उनसे मिलने के लिए फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो पहुंचे थे।
यहां डिनर के वक्त ट्रंप ने मजाक में ट्रूडो को कनाडा का विलय करने का ऑफर दिया था। इस पर ट्रूडो भी हंस पड़े थे। डिनर के बाद ट्रंप ने पोस्ट कर ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बता दिया था। तब से ही यह मामला बार-बार उठ रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com