कभी-कभी छींक आना सामान्य बात है, मगर एक साथ कई छींके कहती है कि आपको ध्यान देने कि जरूरत है. छींकने की प्रक्रिया एक सुरक्षा तंत्र की तरह काम करती है क्योकि इससे बॉडी में मौजूद हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते है. छींक की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय किये जा सकते है.

छींक ज्यादा आने पर एक कप पानी में दो चम्मच सौंफ को कुचलकर उबालें. लगभग 10 मिनट पानी को कवर करके रखे, इसके बाद छान कर दिन में दो बार पीए. काली मिर्च से भी छींक की समस्या को कम किया जा सकता है. गुनगुने पानी में आधा चम्मच काली मिर्च डाल कर इसे दिन में दो से तीन बार पीए. सुप और सलाद में भी काली मिर्च डाल कर छींक की समस्या से निजात मिल सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal