ग्वालियर में ED ने 16 घंटे खंगाला पूर्व आरक्षक सौरभ और चेतन का घर

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक और काली कमाई से धनकुबेर बने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर पर अब ईडी का भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इनकी काली कमाई से जुड़े साक्ष्य तलाशने ईडी ने शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग इलाको में इनसे जुड़े सात ठिकानों पर एक साथ रेड की थी। ग्वालियर में सौरभ और चेतन के घरों पर लगभग 16 घंटे तक जांच पड़ताल चली। बताया जा रहा है कि जांच टीम सौरभ शर्मा के घर से एक नकाबपोश पुरुष और महिला को साथ लेकर गई है।

बता दें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम गुरुवार को ही ग्वालियर पहुंच गई थी। उसने गुप्त ढंग से यहां ऑपरेशन की योजना बनाई थी उसने स्थानीय टैक्सी का सहारा लेकर पर्यटक बनकर पहले शहर में भ्रमण किया। शुक्रवार को सुबह 5 बजे टीम सौरभ शर्मा के विनय नगर सेक्टर दो में शब्द प्रताप आश्रम स्थित घर पहुंची। यहां देर रात तक लगभग 16 घंटे तक सर्चिग चली, जिसमें मकान की रजिस्ट्री से संबंधित सेल डीड, एक डायरी और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। इसके साथ ही वीडियो की टीम यह रात दो नकाबपोश एक व्यक्ति और एक महिला को लेकर गई है।

चेतन के घर से कई दस्तावेज जब्त किए
ईडी की एक अन्य टीम ने सौरभ के दोस्त और पार्टनर चेतन गौर के कम्पू स्थित आवास पर छापा मारा। इस घर में भी कोई मौजूद नहीं था। बताया गया कि ईडी ने चेतन के घर से कई दस्तावेज जब्त किये। चेतन के घर पर टीम ने तलाशी के बाद कुछ फाइलें भी जब्त की जो सरकारी ठेकों से जुड़ी बताई जा रही है। बताया गया है चेतन ने सौरभ के काम में रिश्तेदारों का पैसा निवेश किया था इसकी फाइलों की पड़ताल के लिए टीम यहां आई थी। चेतन ने तीन गाड़ियां भी दी हुई थीं, जिसके बदले में उसे हर महीने 2.50 लाख रुपये मिलते थे।

सौरभ के कई रिश्तेदार भी दुबई में
बताया गया कि ईडी टीम ने सौरभ के विनय नगर स्थित घर में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की। उन्होंने फर्नीचर और जमीन को भी ठोक कर देखा ईडी ने सौरभ के घर पर रखे फर्नीचर को भी अच्छी तरह से चेक करने के साथ ही फर्श को भी कई बार ठोक कर देखा। वह यह देखना चाहती थी इनमें कुछ छिपा तो नहीं है। इसके साथ ही घर मे कार्यरत संग्राम नामक एक कर्मचारी से भी पूछताछ की। पता ये भी चला कि सौरभ ने कुछ समय पहले दुबई में अपनी पत्नी दिव्या के साथ अपने बेटे का जन्मदिन भी मनाया था। जांच में यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि सौरभ के कई रिश्तेदार भी दुबई में रहते हैं।

थम्ब डांस स्टूडियो पर भी छापा मारा
ईडी की टीम ने शनिवार को ही सिटी सेंटर में स्थित थम्ब डांस स्टूडियो पर भी छापा मारा और वहां भी कुछ समय तक जांच पड़ताल की। जब सौरभ और उसका परिवार ग्वालियर में रहता था तब उसकी पत्नी दिव्या इस डांस स्टूडियो का संचालन करती थी। सौरभ के घर से जांच टीम रात निकली और सीधे गाड़ियों में सवार हो गई। इस टीम में एक पुरुष और एक महिला मुंह ढंके हुए निकले जो पूरी कार्रवाई के दौरान टीम के साथ रहे। इन दोनों को लेकर दिन भर चर्चा रही। हालांकि बताया गया कि यह दोनों स्वतंत्र साक्ष्य के रूप में लाये गए थे जो एक राष्ट्रीय बैंक के एक मैनेजर और एक फील्ड ऑफीसर थे। टीम घरों से निकलकर सीधे अपने गंतव्य पर रवाना हो गई। शहर में नहीं रुकी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com