पाकिस्तान ने भारत को हरा कर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. लंदन से लेकर पाकिस्तान तक जश्न का माहौल है. पाकिस्तानी मीडिया में भी इस जीत की जमकर तारीफ की जा रही है. पर कुछ एंकर ज्यादा ही जश्न में डूब गए हैं. तभी तो बोल टीवी पर आने वाले एक एंकर अपनी मर्यादा भूल गया. उसने अपने शो में कहा- फादर्स डे पर जीत कर पाकिस्तान ने साबित कर दिया कि बाप बाप होता है और पाप पाप होता है. इसके साथ ही एक पाकिस्तानी एंकर ने पीएम नरेंद्र मोदी को चुल्लू भर पानी में डूबने की सलाह तक दे डाली.
मोदी को दिया चैलेंज
पाकिस्तानी एंकर ने ‘बोल टीवी’ पर प्रसारित अपने शो के दौरान पीएम मोदी को चैलेंज दे दिया. एंकर का कहना है कि भारत ने जो पानी पाकिस्तान के लिए रोका हुआ है, पीएम मोदी को उस पानी में डूब जाना चाहिए है. उसने कहा- ‘मैं नरेंद्र मोदी को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए, जो वे हमें देने से इनकार कर रहे हैं.’
कश्मीर में भी कई ग्रुप मना रहे हैं जश्न, हाई अलर्ट जारी
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के मद्देनजर कश्मीर घाटी में हाई अलर्ट जारी कर दिया था. किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए सोमवार को भी सुरक्षा बलों से अलर्ट रहने को कहा गया है. खुफिया जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों पर 48 घंटों के अंदर फिदायीन हमले किए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दौरान या फिर उसके बाद इन हमलों को अंजाम दिया जा सकता है.
कश्मीर के आईजीपी ने खुफिया एजेंसियों की सूचना के आधार पर ये अलर्ट जारी किया है. जानकारी मिली है कि श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके में आतंकियों का मूवमेंट देखा गया है. आतंकी यहां ग्रेनेड अटैक को अंजाम दे सकते हैं. साथ ही सुरक्षाबलों पर फायरिंग भी कर सकते हैं. श्रीनगर के नूरबाग, नौहट्टा और ईदगाह इलाके में हमलों की आशंका जताई गई है.