सीए फाइनल एग्जाम रिजल्ट 26 दिसंबर को होगा घोषित

आईसीएआई की ओर से Chartered Accountant Final Examinations Nov 2024 एग्जाम का रिजल्ट 26 दिसंबर को लेट इवनिंग में घोषित कर दिया जायेगा। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किया जायेगा जहां से परीक्षार्थी मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी।

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से CA Final Results Nov 2024 जारी करने की डेट की घोषणा कर दी गई है। आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक रिजल्ट 26 दिसंबर 2024 को लेट इवनिंग में घोषित कर दिया जायेगा। परिणाम की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org एवं icai.nic.in पर किया जायेगा। परिणाम जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर पाएंगे।

कब हुई थी परीक्षाएं
आपको बता दें कि आईसीएआई की ओर से सीए फाइनल एग्जामिनेशन ग्रुप 1 का आयोजन 3, 5 एवं 7 नवंबर 2024 को करवाया गया था वहीं ग्रुप 2 एग्जाम का आयोजन 9, 11, 13 एवं 14 नवंबर 2024 को करवाया गया था।

इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
सीए फाइनल रिजल्ट की घोषणा होते ही उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको लॉग इन डिटेल रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
जानकारी सबमिट होते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।

रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
आईसीएआई की ओर से परिणाम घोषित होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि सीए फाइनल मई 2024 परीक्षा में नई दिल्ली के शिवम मिश्रा (रोल नंबर 125642) 500 (83.33%) अंकों के साथ टॉप किया था। इसके बाद दिल्ली की ही वर्षा अरोड़ा 480 (80.00%) अंकों के साथ दूसरे और मुंबई की किरण राजेंद्र सिंह मनराल व गिलमन सलीम अंसारी दोनों 477 (79.5%) अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

पिछले सत्र चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल मई 2024 परीक्षाओं के ग्रुप 1 में 20,479 और ग्रुप 2 में 21,408 छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी। इसके अलावा दोनों ग्रुप में 7,122 छात्र-छात्राओं को ने सफलता हासिल की थी। सीए फाइनल की ग्रुप 1 परीक्षा में 27.35 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे। इस एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com