Salman Khan के हाथ लगी एक और एक्शन थ्रिलर

बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) पिछले एक साल से सिल्वर स्क्रीन्स से दूर है। उनके फैंस आने वाले समय में कई शानदार मूवीज को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिनमें साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक ए आर मुर्गदास की फिल्म सिकंदर का नाम भी शामिल है। 

लंबे समय से साउथ सिनेमा में लोकप्रिय निर्माता एटली कुमार के साथ सलमान की अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है। इस मामले पर अब एटली ने खुद बड़ा खुलासा कर दिया है और बताया है कि वह भाईजान के साथ आने वाले समय में एक एक्शन थ्रिलर लेकर आ रहे हैं। 

एटली संग नजर आएंगे सलमान खान

बीते साल सलमान खान के अजीज दोस्त और सुपरस्टार शाह रुख खान ने एटली कुमार के साथ जवान जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। इसके बाद ये चर्चा तेज थी कि सलमान को भी एटली के साथ एक फिल्म करनी चाहिए, इसको लेकर बीच-बीच में अलग-अलग तरह की खबरें भी सामने आई थीं। इस पर अब एटली ने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है। 

पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान एटली ने बताया है कि वह सलमान खान के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें भाईजान का अवतार पहले से काफी अलग होगा। ये एक मास-मसाला एक्शन थ्रिलर मूवी होगी, जो ऑडियंस को पसंद आएगी। हमने सलमान के साथ जब मीटिंग की तो वह तय समय से 30 मिनट पहले आ गए थे, जो ये बताने के लिए काफी है कि वह खुद इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड हैं। 

इस तरह से एटली ने सलमान खान के साथ अपनी फिल्म को लेकर कन्फर्म कर दिया है। बता दें कि बतौर फिल्ममेकर एटली के करियर की ये 6वीं फिल्म हो सकती है। 

बेबी जॉन में सलमान खान का कैमियो

एटली के साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन कुछ दिन बाद फिल्म बेबी जॉन आने वाली है। जिसे 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिसकी एक बड़ी वजह मूवी में सलमान खान का कैमियो है।जी हां, एटली की बेबी जॉन में सलमान की झलक देखने को मिलेगी। इससे पहले भाईजान पठान जैसी फिल्म के जरिए कैमियो कर के सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प ये है कि इस बार सलमान किस अंदाज में दिखेंगे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com