विमान में कथित तौर पर अश्लील हरकत करने वाले 56-वर्षीय व्यक्ति को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि यह घटना शनिवार की है. यह विमान दिल्ली से हैदराबाद आ रहा था.

पुलिस के अनुसार 44 साल की एक महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की, तब यह घटना प्रकाश में आई. यह व्यक्ति दिल्ली के रोहिणी इलाके का रहने वाला है. अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसने अपने बगल में बैठे इस व्यक्ति को पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकत करते देखा. महिला ने इस बारे में चालक दल के लोगों को बताया और फिर उसे दूसरी सीट दी गई. हवाई अड्डे पर विमान उतरने के बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal