आज ट्रेन रोकेंगे किसान, 50 से अधिक स्थानों पर होगा चक्का जाम

शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर जारी किसानों के आंदोलन के दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आज 18 तारीख को पंजाब में 50 से अधिक स्थानों पर रेलों का चक्का जाम किया जाएगा। इस संबंधी शाम को मीटिंग करके तैयारियों का जायजा लिया गया।

उन्होंने कहा कि हम पिछले 309 दिनों से संघर्ष कर रहे हैं और जगजीत सिंह डल्लेवाल भी मरण व्रत पर बैठे हुए हैं। सत्ताधारी और विरोधी पक्ष की पार्टियां भी इसका मुद्दा नहीं उठा रहीं। डल्लेवाल की चिंता किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि 18 दिसम्बर को पूरे पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर किसान जत्थेबंदियों की तरफ से रेलें रोक कर 3 घंटे तक रोष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने पंजाब के समूचे लोगों से अपील की कि वह हमारे साथ रेलवे ट्रैकों पर बैठकर समर्थन दें।

उधर, खनौरी बॉर्डर पर मरण व्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरण व्रत तुड़वाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई कमेटी के चेयरमैन का 18 दिसम्बर को पंचकूला में मीटिंग का न्यौता पत्र मिलने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मीटिंग में जाने से साफ इंकार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार मेरी मौत का इंतजार कर रही है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई कमेटी के चेयरमैन नवाब सिंह को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पत्र मरण व्रत का आज 22वां दिन है और मेरी सेहत बेहद नाजुक है। आप मरण व्रत पर बैठे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे किसान नेता को 18 दिसम्बर को मीटिंग का न्यौता भेज रहे हो। इससे आपकी मंशा स्पष्ट हो जाती है।

आज इन स्थानों पर होगा रेलों का चक्का जाम
पंजाब में आज जिन जिलों और शहरों में ट्रेनों का चक्का जाम होगा उनमें मोगा में जितवाल, डगरू, मोगा स्टेशन, फरीद‌कोट स्टेशन, गुरदासपुर में प्लेटफार्म कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला प्लेटफार्म, जालंधर में लोहियां खास, फिल्लौर, जालंधर कैंट, ढिलवां, पठानकोट में परमानंद प्लेटफार्म, होशियारपुर में टांडा, दसूहा, होशियारपुर प्लेटफार्म, मडियाला और माहलपुर, फिरोजपुर में मक्खु, मल्लां वाला शामिल है। इसके अलावा तलवंडी भाई, बस्ती टैंकों वाली, जगराओं, लुधियाना में साहनेवाल, पटियाला रेलवे स्टेशन, शंभू स्टेशन, मोहाली में रेलवे स्टेशन 11 फेस मोहाली, संगरूर में सुनाम, मालेरकोटला में अहमदगढ़, मानसा मेन, बरेटा, रूपनगर रेलवे स्टेशन, अमृतसर में देवीदासपुरा, ब्यास, पंधेर कलां, कत्थू नंगल रमदास, जहांगीर, झंडे, फाजिल्का रेलवे स्टेशन, तरनतारन में पट्टी, खेमकरन, रेलवे स्टेशन तरनतारन, नवांशहर में बहराम, बठिंडा में रामपुरा, कपूरथला में हमीरा, सुलतानपुर, लोधी, फगवाड़ा और जिला मुक्तसर में मलोट शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com