मुख्यमंत्री धामी ने कांडा महोत्सव में की शिरकत

उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के कांडा तहसील में आयोजित तीन दिवसीय कांडा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हो गया है। दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कांडा महोत्सव में प्रतिभाग कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने 8479.89 लाख की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने स्टालों का निरीक्षण करते हुए रमाणी के माल्टा का भी स्वाद चखा। उन्होंने बागेश्वर में जल्द नशा मुक्ति केंद्र का निर्माण करने की भी बात कही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांडा महोत्सव सहित अन्य मेले हमारे राज्य की संस्कृति को आगे बढ़ने के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस तरह के महोत्सव भावी पीढ़ी तक पहुंचने के लिए काफी जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संस्कृति को आगे बढ़ने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के महोत्सव छोटे कारीगरों, कलाकारों को दुकानदारों को काफी मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि आजीविका को बढ़ाने और पलायन को कम करने के लिए लगातार सरकार काम कर रही है। स्थानीय युवाओं को होम स्टे योजना की वजह से लाखों लोग आज रोजगार के क्षेत्र में कदम आगे रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर जल्द सख्त भू कानून लाया जाएगा। पवित्र देवभूमि का रूप मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा।

वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कांडा में विकास खंड को आगे बढ़ाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सैनिकों के लिए कैंटीन भवन के साथ ही मल्टी लेबल पार्किंग, राजकीय इंटर कालजे का भवन का निर्माण, सब विद्युत स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। जल्द इसके लिए बजट दिया जाएगा। जिससे लोगों को जल्द इसका लाभ मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com