पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने प्रशासन की एडवाइजरी का पालन नहीं किया और शराब और हथियारों पर गाना गाया। दिलजीत ने कार्यक्रम की शुरुआत ‘पंज तारा’ गाना गाकर की। उन्होंने ‘पटियाला पैग’ गाना भी गाया जबकि बाल संरक्षण आयोग ने दिलजीत और उनकी कंपनी को शो में ‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पाग’ न गाने की एडवाइजरी जारी की थी। दिलजीत ने एडवाइजरी नहीं मानी। इस शो पर प्रशासन के साथ-साथ बाल आयोग की भी नजर थी। बाल आयोग अब दिलजीत को नोटिस जारी करने जा रहा है। आयोग ने यह भी कहा था कि किसी भी बच्चे को मंच पर न बुलाया जाए।
भीड़ को ‘पंजाबी’ कहकर संबोधित किया
मंच पर पहुंचते ही दिलजीत ने भीड़ को ‘पंजाबी’ कह कर संबोधित किया। दिलजीत ने विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्व शतरंज चैंपियन की राह में कई परेशानियां आईं और उन्हें हर दिन कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
तीन रास्ते से प्रवेश दिया गया
कार्यक्रम में पहुंचने के लिए तीन रास्तों से एंट्री दी गई और उनके वाहन खड़े करने के लिए पांच स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। लोगों को पार्किंग स्थल तक पहुंचने में परेशानी न हो, इसके लिए तीन सड़कों पर क्यूआर कोड लगाए गए। इन्हें स्कैन कर पार्किंग स्थल की लोकेशन मिल रही थी। पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए शटल बस सेवा उपलब्ध करायी गयी थी।
बिना टिकट के कोई भी गेट तक नहीं पहुंच सकता था
पुलिस ने जांच इतनी सख्त कर दी थी कि कोई भी व्यक्ति बिना टिकट के कार्यक्रम स्थल के गेट तक नहीं पहुंच सकता था। गेट से करीब 200 मीटर पहले ही पुलिस टीम तैनात कर दी गई थी जिनके पास टिकट नहीं थे उन्हें वहीं से वापस भेजा जा रहा था।