अब तक का सबसे पतला मॉडल होगा iPhone 17 Air

एपल ने कथित रूप से iPhone 17 सीरीज पर काम शुरू कर दिया है। इसमें पहली बार iPhone 17 Air के भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कहा गया है कि यह मॉडल अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा। आईफोन 16 प्रो की तुलना में इसकी मोटाई बहुत कम होगी। लॉन्च से पहले इसके बारे में तमाम डिटेल सामने आ चुकी है।

Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया है, जिसमें iPhone के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाले कई फीचर्स की पेशकश की गई है। अब नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टेक दिग्गज ने अपकमिंग iPhone 17 सीरीज पर काम करना शुरू कर दिया है। इसमें कंपनी डिजाइन में बदलाव करने की तैयारी कर रही है।

सबसे पतला होगा iPhone 17 Air
उम्मीद है कि कंपनी iPhone 17 सीरीज को अब तक के सबसे पतले iPhone के रूप में पेश करेगी, खासतौर पर iPhone 17 Air को। रिपोर्ट के अनुसार iPhone 17 Air के iPhone 16 Pro से लगभग 2 मिलीमीटर पतला होने की उम्मीद है। अगले साल की iPhone 17 सीरीज के लिए कुछ बड़े अपडेट की उम्मीद कर सकते हैं। डिजाइन समेत एपल इसमें बहुत कुछ नया ऑफर कर सकता है।

iPhone 17 Air स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
अपकमिंग iPhone 17 Air संभवतः iPhone 16 में Plus वेरिएंट की जगह लेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Air 5 से 6mm की मोटाई के साथ अब तक का सबसे पतला iPhone होने की उम्मीद है। याद दिला दें कि iPhone 16 Plus 160.9 mm ऊंचाई, 77.8 mm चौड़ाई और 7.80 mm डेप्थ के साथ आता है।

iPhone 17 Air में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले और एक नैरो डायनामिक आइलैंड होने की उम्मीद है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आ सकता है। इसे एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग और सिरेमिक शील्ड से सिक्योर किए जाने की उम्मीद है।

रिपोर्ट के अनुसार, नए मॉडेम का इस्तेमाल Apple के हाई-एंड प्रोडक्ट में नहीं किया जाएगा। यह मिड-टियर iPhone के तहत आएगा। आने वाले iPhone 17 Air का कोड नाम D23 है, जिसमें मौजूदा iPhone की तुलना में बहुत पतला डिजाइन है।

टाइटेनियम-एल्यूमीनियम फ्रेम की उम्मीद
अफवाह है कि आने वाले iPhone 17 Air में इस्तेमाल होने वाला मॉडेम iPhone 16 Pro में इस्तेमाल किए गए मॉडेम जितना ही शक्तिशाली होगा। इसमें iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की तरह ही टाइटेनियम-एल्यूमीनियम फ्रेम होने की उम्मीद है। इन मॉडलों में माइक्रो-ब्लास्टेड टेक्सचर के साथ ग्रेड 5 टाइटेनियम फ्रेम है। इसमें एक सेंट्रल रियर कैमरा बम्प भी होगा।

कब तक होगा लॉन्च
आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स समेत दूसरे मॉडलों में एक टिकाऊ रेयर पैनल की सुविधा होने की उम्मीद है जो डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी के मामले में आधा ग्लास, आधा एल्यूमीनियम से बना होगा। इस सीरीज को एपल 2025 के अंतिम महीनों में लॉन्च कर सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com