Nitish Reddy ने डटकर किया कंगारुओं का सामना

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्‍ट एडिलेड में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। पहली पारी में टीम इंडिया 180 रन पर सिमट गई। अपने करियर का दूसरा ही टेस्‍ट खेल रहे नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्‍यादा 42 रन बनाए। उनके अलावा अलावा सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल ने 64 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली।

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्‍ट की पहली पारी में भारतीय टीम 180 रन पर ढेर हो गई। कोई भी भारतीय बल्‍लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगाया पाया।

हालांकि, अपने करियर का दूसरा ही टेस्‍ट खेल रहे नीतीश रेड्डी ने कंगारू गेंदबाजों का डटकर सामना किया। रेड्डी भारतीय लाइनअप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे।

रेड्डी ने खेली 42 रन की पारी
नीतीश रेड्डी ने 77.78 की स्‍ट्राइक रेट से 54 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 3 चौके और 3 ही छक्‍के लगाए। मिचेल स्‍टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट हुए।

रेड्डी के अलावा सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल ने 64 गेंदों पर 37 रन, शुभमन गिल ने 51 गेंदों पर 31 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 22 गेंदों पर 22 रन और ऋषभ पंत ने 35 गेंदों पर 21 रन बनाए।

पिछले टेस्‍ट से ही किया था डेब्‍यू
नीतीश रेड्डी ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था।
ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए इस टेस्‍ट में उन्‍होंने 79 रन बनाए थे और 1 विकेट भी चटकाया था।
रेड्डी ने पर्थ टेस्‍ट की पहली पारी में 59 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्‍होंने 6 चौके और 1 छक्‍का लगाया था।
दूसरी पारी में वह 27 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्‍होंने मिचेल मार्श को बोल्‍ड भी किया था।

नंबर-1
रेड्डी ने भारतीय पारी को संभाला
भारतीय टीम ने 106 के स्‍कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने अश्विन के साथ पारी को संभाला। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 32 रन जोड़े। 39वें ओवर में रविचंद्रन और हर्षित राणा ने अपना विकेट गंवाया। इसके बाद रेड्डी ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर 25 रन की छोटी साझेदारी की। वह काफी समय तक एक झोर संभाले रहे और तेजी से रन बनाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे।

प्रथम श्रेणी में रेड्डी का प्रदर्शन
प्रथम श्रेणी में नीतीश के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 24 मैच की 41 पारियों में 22.57 की औसत और 56.52 की स्‍ट्राइक रेट से 858 रन बनाए।
इस दौरान उन्‍होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।
फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में उनके नाम 57 विकेट भी हैं।
दूसरी ओर उन्‍होंने अपने लिस्‍ट ए करियर में 22 मैच खेले हैं।
इस दौरान 15 पारियों में रेड्डी ने 403 रन बनाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com