अगले महीने किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के बारे में आज कौन नहीं जानता। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। किसानों की 22 वीं किस्त (PM Kisan 22th Installment) जल्द जारी होने जा रही है। ये किस्त अगले महीने आ सकती है। लेकिन कुछ किसानों को अगली किस्त के तहत पैसे नहीं मिलेंगे। आइए जानते हैं कि इन किसानों में कौन-कौन शामिल है।

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) आज किसानों के बीच काफी लोकप्रिय स्कीम बन गई है। इस योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये पैसे किसानों को तीन अलग-अलग किस्त में दिए जाते हैं। किसानों की 22 वीं किस्त (PM Kisan 22th Installment) अगले महीने तक आ सकती है। लेकिन कुछ किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं कि उनमें कौन-कौन शामिल हैं-

किन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा?

जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं की है, उन्हें किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।

इसके साथ ही जिन किसानों ने अभी तक फार्मर आईडी नहीं बनाई है। उन्हें भी किस्त मिलने में परेशानी आ सकती है।

अगर बैंक अपडेट मोबाइल नंबर और आधार से लिंक नहीं हुआ, तो भी परेशानी आ सकती है।

आइए जानते हैं कि आप ये सभी काम कैसे पूरा कर सकते हैं-

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1- सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।

स्टेप 2- अब यहां आपको लॉगिन करने के बाद e-KYC का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

स्टेप 3- इसके बाद यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर, Search पर क्लिक करें।

स्टेप 4- यहां आपको मोबाइल नंबर दर्ज कर, Get OTP पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5- आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।

स्टेप 6- आपका e-kYC पूरा हो चुका है। आपके मोबाइल नंबर पर सफल ई-केवाईसी से जुड़ा एक मैसेज भी आएगा।

कैसे बनाएं फार्मर आईडी?

किसान फार्मर आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको AgriStack पर जाना होगा।

यहां आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

फिर आधार के जरिए ई-केवाईसी पूरा कर,इसमें मांगी गई जानकारी भरनी होगी।

इसके साथ ही अगर कोई डॉक्यूमेंट मांगा जाता है, तो उसे स्कैन कर सबमिट करना होगा।

डिटेल सबमिट होने के बाद संबंधित विभाग इसकी जांच करता है। अंत में डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद किसान को यूनिक फार्मर आईडी मिल जाती है।

इसके अलावा सरकार देश के अलग-अलग क्षेत्र में कैंप लगा रही है। इसके तहत किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा रही है।

बैंक में जाकर डिटेल करें अपडेट

पीएम किसान योजना का लाभ लेते रहने के लिए ये जरूरी है कि आपके बैंक में मौजूदा डिटेल्स दर्ज हो। ताकि किस्त मिलने में किसी भी तरह की परेशानी न आए। आप ये काम बैंक में जाकर पूरा कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com