सीएम डॉ. यादव देर रात पहुंचे कैंसर अस्पताल, मरीजों का हाल-चाल जाना…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार देर रात भोपाल स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती विभिन्न रोगियों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान, उन्होंने रोगियों के इलाज के लिए समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए और एक गरीब मरीज की आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार की देर रात ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल का दौरा किया और भर्ती मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने रायसेन जिले के गैरतगंज के पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंज बासौदा के रूप सिंह, नटेरन के रामकरण कुशवाहा, सागर जिले के खुरई की कलावती, सतना जिले के सनत कुमार और हरदा जिले के मुकेश कलम सहित अन्य मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी रोगियों को समुचित उपचार प्रदान किया जाए और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाले इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने सीधी जिले की श्रीमती तारा पांडे के उपचार के लिए राज्य सरकार से आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश दिए कि इस संबंध में सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने नागरिकों के बेहतर इलाज के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क जांच और औषधियों की व्यवस्था, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपचार और गंभीर रोगियों को हेलीकॉप्टर से बड़े चिकित्सा संस्थानों में भेजने की व्यवस्था शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com