03 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। ये खास अवसर दिव्यांगजनों के साहस और उपलब्धियों को नमन करने का होता है। पूरे विश्व में आज का दिन को उन लोगों को समर्पित किया जाता है जो शारीरिक रूप से कमजोर हैं।
इस विशेष दिन पर देश के कई हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कड़ी में आज दिल्ली के हिगाशी ऑटिज्म स्कूल (HAS) द्वारा आयोजित विशेष आवश्यकता खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची। इस दौरान के अनुभव को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया।
जानिए क्या बोलीं स्मृति ईरानी?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा, “अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर हिगाशी ऑटिज्म स्कूल (HAS) द्वारा आयोजित विशेष आवश्यकता खेल प्रतियोगिता में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं”।
उन्होंने आगे लिखा, “विशेष जरूरतों वाले बच्चों की अविश्वसनीय दृढ़ता और खुशी को देखना ही नहीं बल्कि HAS के शिक्षकों और प्रबंधन की कड़ी मेहनत को देखना भी प्रेरणादायक था। इन बच्चों को पढ़ाने, प्रशिक्षित करने और उनका पालन-पोषण करने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता गहरी सहानुभूति और ऐसे अवसर खोलने की दृष्टि को दर्शाती है जिसका हर माता-पिता अपने बच्चे के लिए सपना देखता है।”
इसी पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने आत्मविश्वास, समावेशिता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में खेलों की परिवर्तनकारी शक्ति को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। इन युवा सितारों के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए HAS को बधाई। आइए एक ऐसी दुनिया का निर्माण जारी रखें जहाँ हर बच्चे को आगे बढ़ने का मौका मिले।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal