दिल्ली: पहाड़ों की हवा ने कराया गुलाबी ठंड का अहसास, हवा बेहद खराब श्रेणी में…

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को हल्का कोहरा व धुंध छाई रह सकती है। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 व 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

पहाड़ों की हवा ने मैदानी इलाकों में असर दिखाना शुरु कर दिया है। बृहस्पतिवार को लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास हुआ। वहीं, हवा की दिशा बदलने से कोहरा छाया रहा। ऐसे में सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता सुबह साढ़े सात बजे 600 मीटर दर्ज की गई।

पालम में सुबह नौ बजे दृश्यता 800 मीटर रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को हल्का कोहरा व धुंध छाई रह सकती है। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 व 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य 10.1 व अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब’श्रेणी में बनी हुई है। शुक्रवार सुबह को भी धुंध की एक परत छाई हुई है।

राजधानी में मौसमी दशाओं में बदलाव आने से हवा बेहद खराब है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं, खांसी-जुकाम की परेशानी हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 325 दर्ज किया गया। 24 घंटे के भीतर इसमें 22 अंकों की वृद्धि हुई है।

सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को रात के समय कुहासा छाया रहेगा। साथ ही, हल्का स्मॉग रहेगा। ऐसे में अगले दो दिनों तक कमोबेश यही स्थिति रहने की आशंका है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार ही बना रहेगा। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक बृहस्पतिवार को पराली से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से भी कम रह गई है।

दिव्यांग कर सकेंगे बीएस-3 व 4 वाहन का इस्तेमाल : सीएक्यूएम

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिव्यांगों को ग्रैप 3 व 4 में ढील दी है। अब वे निजी काम के लिए बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल वाहनों का उपयोग कर सकते हैं। दिव्यांगों को दैनिक आवागमन में होने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करने की वजह से ये फैसला किया गया है।

एनसीआर में प्रदूषित शहर

दिल्ली      325

ग्रेटर नोएडा  276

गुरुग्राम    243

नोएडा  233

गाजियाबाद   240

फरीदाबाद   165

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com