पिछले चार दिन में कबाड़ी रोड और बरसात रोड पर फैक्टरी गोदाम में आग लगने की यह आठवीं घटना है। चार दिन में अकेले कबाड़ी रोड पर छठी फैक्टरी में आग लगी है।
पानीपत के कबाड़ी रोड स्थित एक फैक्टरी कृष्णा इंटरप्राइजेज में मंगलवार रात करीब 12 बजे आग लग गई। इस घटना में फैक्टरी में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं फैक्टरी में तैयार कच्चा-पक्का माल, मशीनरी और ट्रैक्टर भी जल गया।
आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर सुबह तक पानी की बौछार की। सुबह आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि अभी भी आग कहीं-कहीं सुलग रही है।
विशेष बात यह है कि इस बार फैक्टरी कबाड़ी रोड स्थित अर्जुन नगर की कृष्णा इंटरप्राइजेज में लगी। जबकि पिछले चार दिन में कबाड़ी रोड और बरसात रोड पर फैक्टरी गोदाम में आग लगने की यह आठवीं घटना है। चार दिन में अकेले कबाड़ी रोड पर छठी फैक्टरी में आग लगी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal