‘एनिमल’ और ‘संजू’ को मिली आलोचनाओं पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी

अभिनेता रणबीर कपूर की बीते वर्ष दिसंबर में आई फिल्म ‘एनिमल’ जबर्दस्त तरीके से हिट हुई। मगर इसे आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा, जिस पर हाल ही में रणबीर ने प्रतिक्रिया दी है।

रणबीर कपूर को अपनी फिल्म ‘एनिमल’ के लिए जितनी तारीफें और तालियां मिलीं, उतनी ही आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं। इस फिल्म को महिला विरोधी बताया गया। न सिर्फ दर्शकों, बल्कि इंडस्ट्री की तमाम नामी हस्तियों ने भी फिल्म को और इसके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को खूब घेरा। फिल्म को मिली आलोचनाओं पर हाल ही में रणबीर कपूर ने प्रतिक्रिया दी है।

रणबीर से पूछा गया ये सवाल
राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘संजू’ दरअसल, अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक है। इसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल किया। बीते वर्ष आई एनिमल और संजू दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। मगर, नेगेटिव रिव्यू भी कम नहीं मिले। हाल ही में जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि उनकी फिल्में संजू और एनिमल ने सिनेमा प्रेमियों को किस तरह का संदेश दिया? फिल्म को मिली आलोचनाओं पर बात करते हुए रणबीर से यह भी कहा गया कि उनकी इन फिल्मों में समाज में बहुत अधिक नकारात्मकता और हिंसा दिखाई गई है।

सवालों पर जताई सहमति
इस दौरान रणबीर कपूर ने बेहद सलीके से सवाल सुना और फिर जवाब देते हुए कहा कि वे सवालों से सहमत हैं। रणबीर कपूर ने आगे कहा कि एक अभिनेता के रूप में यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे ऐसी फिल्में बनाएं जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं। लेकिन उन्होंने कहा कि आखिरकार, वह एक अभिनेता हैं और यह महत्वपूर्ण है कि वह अलग-अलग किरदारों और फिल्मों की अलग-अलग शैलियों में काम करें।

बोले- ‘अधिक जिम्मेदार होना चाहिए’
रणबीर कपूर ने आगे कहा, ‘लेकिन आप जो कह रहे हैं वह बिल्कुल सही है। हमें अपनी बनाई फिल्मों के प्रति अधिक जिम्मेदार होना चाहिए’। रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे संजय लीला भंसाली के साथ ‘लव एंड वॉर’ में काम कर रहे हैं। इसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास नितेश तिवारी की ‘रामायण’ भी है। रणबीर कपूर हाल ही में गोवा में चल रहे इफ्फी 2024 में शामिल हुए। यहां उन्होंने लंबे वक्त बात भंसाली के साथ काम करने को लेकर खुशी जताई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com