दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आज, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है। शाम चार बजे तक सभी नतीजे घोषित हो सकते हैं। डूसू चुनाव के लिए 27 सितंबर को मतदान हुआ था। जिसके बाद कोर्ट ने परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतगणना आज हो रही है। सुबह आठ बजे से डीयू के कान्फ्रेंस सेंटर में शुरू हो चुकी है और शाम चार बजे तक सभी नतीजे घोषित होने की उम्मीद है। मतगणना की निगरानी के लिए 14 सीसीटीवी कैमरे और 8 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। डूसू चुनाव के लिए 27 सितंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 145,893 मतदाताओं में से 51,300 छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया था। कॉलेजों में प्रतिनिधियों के परिणाम रविवार को घोषित किए गए।

मतगणना के लिए सुबह सात बजे सभी उम्मीदवारों की मौजूदगी में परीक्षा विभाग के स्ट्रांग रूम खोले जाएगे। इसके बाद 500 ईवीएम को कान्फ्रेंस सेंटर लाया जाएगा। मतगणना के दौरान छात्र मार्ग, पटेल चेस्ट और रामजस कॉलेज की ओर बैरिकेडिंग की जाएगी और इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। केवल छात्र ही कक्षाओं में जाने के लिए आ-जा सकेंगे।

वहीं नतीजे घोषित होने के बाद विजेताओं को रैली निकालने की अनुमति नहीं होगी। लाउडस्पीकर और ढोल बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। उम्मीदवारों से इसके लिए शपथ पत्र लिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार का निर्वाचन रद्द किया जा सकता है। मतगणना के दौरान पुलिस की तैनाती कड़ी रहेगी।

डूसू के चार प्रमुख पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में थे। गत 28 सितंबर को परिणाम घोषित होने थे, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय और राजधानी के अन्य क्षेत्रों में पोस्टर और बैनर से गंदगी फैलने पर उच्च न्यायालय ने परिणामों की घोषणा पर रोक लगा दी थी। सफाई के बाद 26 नवंबर तक मतगणना की अनुमति दी गई है। पहले डीयू ने 21 नवंबर को मतगणना का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सफाई पूरी न होने के कारण इसे 25 नवंबर को मतगणना कराने का निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

अनिकेत मडके, ला सेंटर दो
बदी उ ज़मान, जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज
पिंकी, बौद्ध अध्ययन विभाग
ऋषभ चौधरी, बौद्ध अध्ययन विभाग
रौनक खत्री, कैंपस ला सेंटर
सावी गुप्ता, ला सेंटर दो
शीतल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज
शिवम मौर्य, हिंदू कॉलेज

उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार

आयुष मंडल, ला सेंटर दो
बनश्री दास, दक्षिणी दिल्ली परिसर
भानु प्रताप सिंह, ला सेंटर एक
रोबिन सिंह, बौद्ध अध्ययन विभाग
यश नांदल, बौद्ध अध्ययन विभाग

सचिव पद के उम्मीदवार

अदित्यन एमए, मोतीलाल नेहरू कॉलेज (सांध्य)
मित्रविंदा करनवाल, लक्ष्मीबाई कॉलेज
नम्रता जेफ मीणा, किरोड़ीमल कॉलेज
स्नेहा अग्रवाल, ला सेंटर दो

संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार

अमन कपासिया, बौद्ध अध्ययन विभाग
अनामिका, दक्षिणी दिल्ली परिसर
अंजना सुकुमारन, ला सेंटर दो
लोकेश चौधरी, बौद्ध अध्ययन विभाग

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com