Xiaomi ने बीते दिनों 10 हजार से कम में अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे कई फीचर्स दिए गए है। ये कंपनी की ओर से एक सस्ता 5G स्मार्टफोन है। अब बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला Galaxy A14 5G से रहेगा। ऐसे में आइए समझते हैं कि इन दोनों के स्पेसिफिकेशन्स में क्या अंतर है?
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने बीते दिनों भारत में अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को नाम Redmi A4 5G है। इसमें बड़ी स्क्रीन, कैपेबल प्रोसेसर और स्ट्रॉन्ग केस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, अब इस फोन का मुकाबला Galaxy A14 5G से रहेगा। जोकि, करीब एक साल से भी ज्यादा समय से सेगमेंट का किंग बना हुआ है। ऐसे में हम यहां आपको दोनों फोन्स के बीच के अंतर के बारे में यहां बताने जा रहे हैं। ताकि आप ये तय कर सकें कि आपके लिए अभी किसे चुनना ज्यादा बेहतर होगा।
कीमत
फ्लिपकार्ट पर फिलहाल SAMSUNG Galaxy A14 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Redmi A4 5G के 4GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है।
डायमेंशन और डिजाइन
Redmi A4 5G: 171.88 x 77.80 x 8.22 mm; 212.35 ग्राम
Galaxy A14 5G: 167.7 x 78 x 9.1 mm; 202 ग्राम
वैसे तो दोनों ही फोन्स के फ्रंट में थिक बेजल्स के साथ टियर ड्रॉप नॉच दिया गया है। हालांकि, दिखने में Redmi A4 5G ज्यादा फैंसी लगता है। इस फोन के बैक में सर्कुलर कैमरा कटआउट है। वहीं, Galaxy A14 5G में तीन इंडिविजुअल लेंस वर्टिकल शेप में दिए गए हैं। कलर्स की बात करें तो Redmi A4 5G को स्पार्कल पर्पल और स्टारी ब्लैक और Galaxy A14 5G को डार्क रेड, ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ॉ
डिस्प्ले
Redmi A4 5G में 6.88 इंच की HD+ LCD स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। वहीं, 1,640 x 720 पिक्सल (257 ppi) के रेजोल्यूशन के साथ ये डिस्प्ले फोन 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसके अलावा, स्क्रीन को लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और TUV सर्कैडियन फ्रेंडली सर्टिफिकेशन मिला है।
वहीं, Galaxy A14 5G में थोड़ी छोटी 6.6 इंच की FHD+ LCD स्क्रीन है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। हालांकि, इसका रेजोल्यूशन Redmi A4 5G से काफी बेहतर है जोकि 2,408 x 1,080 (400 ppi) है।
प्रोसेसर
Redmi A4 5G में Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 4GB तक रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मौजूद है। ये प्रोसेसर 4nm फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।
वहीं, Samsung Galaxy A14 5G में 5nm मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी पर बेस्ड Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर Redmi A4 5G में दिए गए Snapdragon 4s Gen 2 से थोड़ा कम एफिशिएंट है। हालांकि, इसमें भी 4GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।
कैमरा
Redmi A4 5G में 50MP प्राइमरी कैमरा, एक सेकेंडरी कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे से 1080p तक रेजोल्यूशन में 30 fps पर वीडियो शूट किया जा सकता है। वहीं, Galaxy A14 5G की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 13MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है। यानी लगभग दो साल पुराना होकर भी Galaxy A14 5G कैमरे के मामले रेडमी से थोड़ा बेहतर है।
सॉफ्टवेयर और बैटरी
Redmi A4 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS पर चलता है। वहीं, Galaxy A14 5G एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI Core 5 पर चलता है। Redmi A4 5G में 5,160mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, Galaxy A14 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।