निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली ने हाल ही में गोवा में चल रहे इफ्फी 2024 में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बात की। इस दौरान वे ऐसा बयान दे बैठे कि अब सवाल उठ रहे हैं।
इम्तियाज अली ने हाल ही में गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में महिला सुरक्षा मसले पर बात की। उन्हें पैनल चर्चा में बुलाया गया। निर्देशक ने फिल्म के सेट पर महिलाओं की सुराक्षा बनाए रखने की जरूरतों पर बात की। यहां उन्होंने अपनी फिल्म ‘जब वी मेट’ और ‘हाइवे’ से जुड़े दो उदाहरण पेश किए। इम्तियाज अली ने कहा कि फिल्म ‘हाइवे’ की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें एक क्रू सदस्य को बाहर करना पड़ा था। इम्तियाज अली के बयानों और महिला सुरक्षा को लेकर उनकी समझ पर सवाल उठने लगे हैं। इसके बाद इम्तियाज ने स्पष्टीकरण दिया है।
विनीता नंदा ने उठाए सवाल
इम्तियाज अली ने गोवा 2024 में महिला सुरक्षा मुद्दे पर जो बातें कहीं, उन पर सवाल उठ रहे हैं और निर्देशक की जमकर आलोचना हो रही है। सवाल यह उठ रहे हैं कि उन्हें इस पैनल चर्चा में बुलाया ही क्यों गया? मामला बढ़ता देख इम्तियाज अली ने सफाई पेश की है। दरअसल हुआ यह कि फिल्म निर्माता और लेखक विनीता नंदा ने बाकायदा इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर इम्तियाज अली को घेरा है। इसके बाद इम्तियाज अली ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
इफ्फी 2024 में क्यों बुलाया गया?
फिल्म निर्माता और लेखक विनीता नंदा ने इम्तियाज के बेबुनियाद बयान पर सार्वजनिक रूप से आलोचना करते हुए लिखा है, ”इफ्फी 20204 गोवा ने महिलाओं की ओर से बोलने के लिए उन्हें क्यों चुना है? क्या यह सच को छुपाने के लिए है? अगर उनके जैसे पुरुषों में इतनी शालीनता होती कि वे ऐसे विषय पर बोलने से बचते, जिसके बारे में उनका कोई अनुभव नहीं है, तो क्या कोई भी यह मान सकता है कि बदलाव वाकई हो रहा है’?
इम्तियाज अली ने दिया स्पष्टीकरण
इम्तियाज अली ने अब अपने बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उस बयान का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जो उन्होंने IFFI गोवा में दिया। इसके साथ लिखा है, ‘थोड़ा सा स्पष्टीकरण देता हूं, फिल्म ‘हाईवे’ के सेट पर कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ था और उस यूनिट से किसी को भी वापस नहीं भेजा गया था’।
इम्तियाज अली ने क्या कहा था?
अपने बयान में इम्तियाज अली ने कहा था कि फिल्म ‘हाइवे’ की शूटिंग जब ग्रामीण इलाके में हो रही थी, तो उनके पास वैनिटी वैन का प्रबंध नहीं था। आलिया भट्ट जब कपड़े बदलने या अन्य काम के लिए इधर-उधर गईं तो क्रू का एक सदस्य बार-बार उनके आस-पास जा रहा था। यह देखकर इम्तियाज ने उसे बाहर कर दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि फिल्म ‘जब वी मेट’ के सेट पर करीना कपूर ने बिल्कुल सुरक्षित महसूस किया। इम्तियाज ने कहा अपने दो दशक के करियर में उन्हें दुर्व्यवहार के लिए तीन मौकों पर क्रू मेंबर्स को हटाना पड़ा है। हालांकि, अब समय काफी बदल गया है। अभिनेत्रियां सेट पर अब वाकई सुरक्षित हैं’।