पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह आज बिहार आ रहे, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम का करेंगे शुभारंभ

इंडियन क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह खुद इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया। उन्होंने बताया कि वह पूर्णिया आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं।

भारतीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह आज पूर्णिया पहुंचेंगे। पूर्णिया में परोरा रमेश विजय लक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। स्टेडियम का उद्घाटन दोपहर करीब 2 बजे किया जाएगा। स्टेडियम में दो हजार से अधिक दर्शक बैठ सकेंगे। स्टेडियम कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। स्टेडियम का निर्माण खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से किया गया है।

पूर्णिया आगमन को लेकर उत्साहित हैं
इंडियन क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह खुद इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो संदेश भी जारी किया था। जिसमें उन्होंने ये बताया था कि वह पूर्णिया आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया है, जिसमें जाने माने पार्श्वगायक साईराम अय्यर अपनी परफॉर्मेंस देंगे। वे यहां कई कार्यक्रम में शरीक होंगे।

छात्रों को सम्मानित किया जाएगा
कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविदों, समाजसेवियों, उद्यमियों और छात्रवृत्ति प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। ये समारोह समाज और शिक्षा क्षेत्र में किए गए योगदान को सराहने का एक प्रयास है। इस मौके पर जहां शिक्षाविद रमेश चंद्र मिश्र की जीवनी पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा, वहीं सामाजिक सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com