उत्तराखंड में देहरादून के ओएनजीसी चौक में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद दून पुलिस ने ट्रैफिक सिग्नल के समय में बदलाव किया है। इसके तहत अब रात 12 बजे तक ट्रैफिक सिग्नल खुले रहेंगे।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने जानकारी दी है कि दून में अब रात 12 बजे तक ट्रैफिक सिग्नल खुले रहेंगे। इसके साथ ही हर चौक पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक ट्रैफिक लाइट 10 बजे तक खुली रहती थी। वहीं, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को देखते हुए इसे दो घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रत्येक चौक पर स्पीड ब्रेकर बनने से दुर्घटनाओं की आशंका कम की जा सकती है।
वहीं,एसएसपी ने आगे कहा कि रात के समय निगरानी भी की जाएगी। बताया गया कि कैमरों के माध्यम से देखा जाएगा कि लोगों में सिग्नल पर रुकने की प्रवृत्ति है या फिर रात के समय ऐसे ही निकल जाएंगे। इसके अतिरिक्त रात के समय नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान भी किए जाएंगे।