अरविंद केजरीवाल का एलान-पंजाब पुलिस में क्रिएट होंगे 10 हजार नए पद

आम आदमी पार्टी के कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में सत्ता संभाली तब तक प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बेहद ही खराब थी।

पंजाब पुलिस में जल्द ही 10 हजार नए पद क्रिएट किए जाएंगे। अभी तक पुलिस फोर्स में 8705 युवाओं को भर्ती किया जा चुका है। अभी 1205 पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, कल 1746 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाने थे। बाकी बचे हुए युवाओं को जल्द ही नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। पंजाब में हमारी सरकार के ढाई साल पूरे हो चुके हैं बाकी के ढाई साल के कार्यकाल में पंजाब पुलिस को देश भर के लिए एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा। यह शब्द आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ स्थित टैगोर थिएटर में पंजाब पुलिस फोर्स में शामिल हुए नए पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देने के अवसर पर कहे।

अब तक पंजाब पुलिस में 8705 युवाओं को भर्ती किया जा चुका है।

पंजाब में अब बदला है हवा का रुख
आम आदमी पार्टी के कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में सत्ता संभाली तब तक प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बेहद ही खराब थी। उन्होंने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर एक सर्वे किया गया जिसमें देश के सभी राज्यों की पुलिस वर्किंग की बात की गई तो उसमें पंजाब पूरे देश में दूसरे स्थान पर था जहां पर कानून व्यवस्था बनाए रखना में पुलिस का अहम योगदान रहा।

पंजाब पुलिस की नफरी को बढ़ाया जाएगा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत माने 1205 युवाओं को पुलिस फोर्स में भर्ती के नियुक्ति पत्र देते समय कहा कि जल्द ही पुलिस फोर्स की नौकरी को बढ़ाया जाएगा क्योंकि वर्ष 2000 में भी पुलिस की नौकरी 80 हजार थी और आज भी यही है। हमारी कोशिश रहेगी कि सरकार के बाकी बचे ढाई साल के कार्यकाल में पंजाब पुलिस की नौकरी को बढ़ाकर कम से कम 1 लाख तक किया जाए। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार अब तक 48000 युवाओं को रोजगार दे चुकी है, सबसे बड़ी बात यह है कि इन युवाओं को रोजगार देने के लिए ना किसी प्रकार की कोई सिफारिश और ना ही कोई भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com