विजय माल्य आज (11 जून) भारत और साउथ अफ्रीका का मैच देखने के लिए लंदन के ओवल स्टेडियम में पहुंचे थे। जैसे ही विजय माल्य स्टेडियम के गेट पर पहुंचे तो उनको देखते ही लोगों ने हुटिंग शुरू कर दी। वहीं माल्या को चोर भी कहा गया। इसके अलावा वहां मौजूद लोगों ने माल्या को गाली भी दी। वहां लोगों ने माल्या का एक वीडियो भी बनाया। वीडियो को एक कुचिपुडि बॉबी नाम के यूजर ने ट्वीट किया है। वीडियो में माल्या का चेहरा तो नहीं दिखाई दिया।
वीडियो में ओ… माल्या, विजय माल्या जैसी आवाजें आ रही हैं। वहां जैसे ही माल्या स्टेडियम के गेट की तरफ बढ़ते हैं तो हुटिंग शुरू हो जाती है। इसके बाद हुटिंग बढ़ती ही जाती है। कई लोग अपने मोबाइल से माल्या का वीडियो बना रहे होते हैं और उनकी फोटो क्लिक कर रहे थे। इसके जब वह गेट पर पहुंचते हैं तो उनके साथ-साथ चल रहा एक युवक अपने फोन से उनके साथ सेल्फी लेता है। इसके बाद गेट पर सिक्योरिटी स्टाफ माल्या की चेकिंग करता है और चैकिंग के बाद माल्या स्टेडियम के अंदर चले जाते हैं। वहीं स्टेडियम के बाहर खड़े लोगों में से पीछ से आवाज आती है ऐ माल्या, चोर…।
विजय माल्या पर भारतीय बैंकों की करोड़ो की देनदारी है जिसके चलते विजय भारत से बाहर और ब्रिटेन पर डेरा डाले हुए हैं। भारत ने कई बार विजय माल्या को ब्रिटेन से वापस भारत लाने के लिए कोशिश भी की है। ये पूरा मामला संसद तक में उठ चुका है ऐसे में विजय माल्या का इस तरह बेफ्रिकी से स्टेडियम में पूरे देश को मुंह चिढ़ाने जैसा है। विजय माल्या आईपीएल की क्रिकेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मालिक भी है।
बैंकों का 9000 करोड़ रुपया लेकर फरार हुए विजय माल्या पर प्रवर्तन निदेशालय शिकंजा कसने की काफी समय से कोशिश कर रहा है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय अपनी चार्ज शीट तैयार कर चुका है और जल्द ही उसे माल्या के खिलाफ लंदन के कोर्ट के सामने भी रखने की तैयारी में भी है। लंदन के वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट कोर्ट में आईडीबीआई बैंक के करीब 900 करोड़ लोन पर माल्या के खिलाफ सुनवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में अगली सुनवाई 13 जून को रखी गई है।