तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी इलीट मुकाबले में केरल ने पहले दिन ही उत्तर प्रदेश पर शिकंजा कस दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली यूपी की पूरी टीम पहली पारी में 162 के स्कोर पर ही सिमट गई। जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक केरल ने पहली पारी में 82/2 का स्कोर बना लिया है।
पहली पारी में केरल अब 80 रनों से पीछे है। पहला दिन केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना के नाम रहा जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट का डबल लेने वाला पहला क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल किया। जलज ने पहली पारी में यूपी के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और अपना चौथा विकेट लेते ही उन्होंने ये रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
जलज ने अब 18 अलग-अलग टीमों के विरुद्ध पारी में पांच विकेट हासिल कर लिए हैं। पंकज सिंह के साथ अब वो संयुक्त रूप से सर्वाधिक अलग-अलग टीमों के विरुद्ध पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। 2005 में मध्य प्रदेश के साथ घरेलू करियर शुरू करने वाले 37 वर्षीय जलज 2016-17 सीजन से केरल के लिए खेल रहे हैं। यह ऑफ स्पिनर केरल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दूसरा सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज भी बन चुका है।
दिल्ली के लिए ढुल का एक और शतक
चंडीगढ़ के विरुद्ध चल रहे मैच में दिल्ली ने पहले दिन बल्लेबाजों के दम पर मजबूत शुरुआत की। दिल्ली ने पहली पारी में यश ढुल (121) के लगातार दूसरे शतक के दम पर 276 रन बनाए। इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक चंडीगढ़ ने एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने केवल चार के स्कोर पर अनुज रावत का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद सनत सांगवान (23) और ढुल ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। इसके बावजूद दिल्ली का स्कोर 87/3 था। यहां से ढुल और आयुष बदोनी (49) ने चौथे विकेट के लिए 96 रनों की शानदार साझेदारी की।
हालांकि, 183 के कुल योग पर बदोनी के आउट होने के बाद दिल्ली ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। इस बीच ढुल ने लगातार अपना दूसरा शतक पूरा किया दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। निशुंक बिरला ने चंडीगढ़ के लिए सर्वाधिक छह विकेट चटकाए। चंडीगढ़ की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पारी की दूसरी गेंद पर ही सिद्धांत शर्मा ने अर्सलान खान को क्लीन बोल्ड कर दिया। यहां से शिवम भांब्री (अविजित 42) और कप्तान मनन वोहरा (अविजित 17) ने अपनी टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया।
पंजाब और हरियाणा के बीच मैच में गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले
रोहतक में पंजाब के विरुद्ध टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना हरियाणा को महंगा पड़ गया। हरियाणा की पूरी टीम केवल 114 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। हरियाणा के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जवाब में पंजाब ने भी दिन का खेल समाप्त होने तक 90 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए और अभी 24 रन से पीछे हैं। हरियाणा ने मात्र 65 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। धीरू सिंह (34) ने हरियाणा के लिए सर्वाधिक रन बनाए। जसिंदर सिंह ने पंजाब के लिए सर्वाधिक चार तो वहीं एमनजोत सिंह ने तीन विकेट चटकाए। हरियाणा के लिए स्पिनर्स जयंत यादव और निशांत सिंधु ने दो-दो विकेट हासिल किए। पंजाब के लिए अनमोलप्रीत सिंह 45 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
अय्यर और सिद्देश के शतक
मुंबई ने ओडिशा के खिलाफ पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। श्रेयस अय्यर के लगातार दूसरे शतक के अलावा सिद्देश लाड के शतक और अंगकृष रघुवंशी की शानदार पारी के दम पर मुंबई ने पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 385 रनों के साथ किया है। अय्यर 164 गेंदों पर 152 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं सिद्देश 234 गेंदों पर 116 रन बनाकर खेल रहे हैं। रघुवंशी ने 92 रन बनाए।
बाकी मैचों का ऐसा रहा हाल
जम्मू एवं कश्मीर ने मेघालय को पहली पारी में महज 73 रनों पर ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक जम्मू एंव कश्मीर ने छह विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं और 52 रनों की बढ़त ले ली है। बड़ौदा ने त्रिपुरा के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं। असम के खिलाफ तमिलनाडु ने शानदार शुरुआत की है और दिन का अंत सात विकेट के नुकसान पर 299 रनों के साथ किया है। आंध्र प्रदेश के खिलाफ उत्तराखंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 232 रन बना लिए हैं।मध्य प्रदेश ने बिहार के खिलाफ पहले दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 381 रनों के साथ किया है। सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने झारखंड के सात विकेट गिरा दिए हैं। झारखंड की टीम स्टम्पस तक 247 रन बनाने में सफल रही। छत्तीसगढ़ ने रेलवे के खिलाफ तीन विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। सर्विसेस ने महाराष्ट्र के खिलाफ चार विकेट खोकर 239 रन बनाए हैं। पुडुचेरी ने गुजरात के खिलाफ पहले दिन का अंत चार विकेट खोकर 254 रन बनाकर किया है।हिमाचल प्रदेश ने विदर्भ के खिलाफ पहले दिन छह विकेट खो दिए हैं और 263 रन बना लिए हैं। हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ पांच विकेट खोकर 261 रन बनाए हैं। बंगाल ने कर्नाटक के खिलाफ पांच विकेट खोकर 249 रन बनाए हैं। करेल के सामने उत्तर प्रदेश की टीम पहले ही दिन 162 रनों पर ढेर हो गई। केरल ने दो विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं।