धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में बुधवार सुबह घना कोहरा छा गया, जिससे ठंड का एहसास और बढ़ गया। कोहरे के कारण दृश्यता महज 20 मीटर तक रह गई, जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और दुर्घटना की आशंका बनी रही। शहर के विभिन्न इलाकों में कोहरे की तीव्रता अलग-अलग रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
सुबह 8 बजे तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दोपहर में तापमान 30 डिग्री तक पहुँचने की संभावना है। घने कोहरे के कारण स्कूली बच्चों और कार्यालय जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, अब ठंड बढ़ने की संभावना है और तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। अगले सप्ताह मौसम में और बदलाव आ सकता है, जिससे सर्दी का असर और तेज होने का अनुमान है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal