दिल्ली: यातायात में बाधक धार्मिक संरचनाओं को हटाया जाएगा

सरकारी संपत्तियों पर अवैध रूप से बने धार्मिक संरचनाओं को हटाने की कार्रवाई तेज होगी। दिल्ली सरकार ने 29 सितंबर 2009 के बाद के बने अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए सभी एजेंसियों को कहा है। इसके लिए विभाग की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है जिसमें अनधिकृत धार्मिक संरचनाओं पर रिपोर्ट मांगी गई है। राजधानी में कई पार्कों, सड़कों, सड़कों के किनारे अवैध धार्मिक स्थल बने हैं। इससे यातायात बाधित होता है। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से तैयार की गई एक्शन-टेकन रिपोर्ट में 21 धार्मिक संरचनाएं है जिन्हें हटाने की कार्रवाई कई माह से लंबित है।

अधिकारियों का कहना है कि अवैध संरचनाओं के खिलाफ कार्रवाई में देरी के लिए कई कारण बताए। इसमें संबंधित जिला अधिकारियों की मंजूरी, लोकसभा चुनाव में लगी आचार संहिता और पुलिस बल की कमी समेत कई अन्य कारण बताए जा रहे हैं।

गृह विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय के 29 सितंबर 2009 के आदेश के बाद सार्वजनिक भूमि पर बनी सभी अनधिकृत धार्मिक संरचनाओं को हटाने के लिए अपने स्तर पर एजेंसियां आवश्यक कार्रवाई करेंगी। इसके अलावा 29 सितंबर 2009 से पहले और 29 सितंबर 2004 के बाद बने सभी अवैध धार्मिक संरचनाओं के बारे में एक नोट गृह विभाग को भेजेंगी। सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से कहा था कि अब से सार्वजनिक सड़कों, सार्वजनिक पार्कों या अन्य सार्वजनिक स्थानों आदि पर मंदिर, चर्च, मस्जिद या गुरुद्वारा आदि के नाम पर कोई अनधिकृत निर्माण नहीं किया जाएगा या इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।

चार सप्ताह अवैध धार्मिक संरचनाओं को होगा सर्वे…
गृह विभाग ने अपने पत्र में कहा है कि आदेश को नजरंदाज कर भूमि-स्वामित्व वाली एजेंसियां ऐसे मामलों में अपने प्रस्तावों को गृह विभाग में गठित धार्मिक समिति को विचारार्थ भेज रही हैं। इससे कई बार मुकदमेबाजी होती है और अनधिकृत धार्मिक संरचनाओं को हटाने में बिलंब होता है। प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सभी एजेंसियां अपने-अपने भूमि का विस्तृत सर्वे करें, ताकि अवैध धार्मिक ढांचों की संख्या की पहचान की जा सके। इस पर सर्वे करने के लिए सभी एजेंसियों को चार सप्ताह का समय दिया गया है।

पीडब्ल्यूडी की लिस्ट में इन स्थानों पर है धार्मिंक संरचनाएं…

  • जीटी रोड, चिंतामणि चौक, दिलशाद गार्डन
  • लोनी रोड, गोल चक्कर
  • सेंट्रल वर्ज मौजपुर चौक
  • एमआईजी फ्लैट्स, लोनी रोड
  • रिंग रोड, मार्बल मार्केट के सामने मायापुरी फ्लाईओवर के पास
  • जेएलएनएन स्टेडियम के पास बारापुला एलिवेटेड रोड
  • मथुरा रोड पर नीला गुम्मद के पास दरगाह हजरत भूरे शाह
  • पंचकुइयां रोड, श्मशान घाट के सामने गढ़वाल गोल चक्कर पर
  • बीआरटी रोड, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर
  • रानी झांसी रोड पर अनधिकृत निर्माण
  • मथुरा रोड पर सरिता विहार मेट्रो स्टेशन (मेट्रो पिलर नंबर पी-258/पी-37) के पास
  • मोनेस्ट्री मार्केट के सामने यमुना और रिंग रोड जंक्शन पर
  • रोड नंबर 40 वीर बंदा बैराल मार्ग पर जखीरा आरयूबी से मेट्रो पिलर नंबर 100 के पास सड़क पर
  • निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com