Champions Trophy INDvsSA : विराट कोहली ने दिए संकेत, इस ‘ट्रंप कार्ड’ की हो सकती है वापसी

लंदन: श्रीलंका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में मात खाने वाली भारतीय टीम को अपने अगले मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भिड़ना है. ये दोनों टीमें ग्रुप-बी के मैच में आमने-सामने होंगी. जो टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
Champions Trophy INDvsSA : विराट कोहली ने दिए संकेत, इस 'ट्रंप कार्ड' की हो सकती है वापसी
मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल करने के संकेत दिए हैं. पिछले दो मैचों में अश्विन को टीम में जगह नहीं मिली थी. मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, ‘कई तरह की संभावनाएं होती हैं. हमने अंतिम मैच को भी देखा. कुछ भी हो सकता है. हर संयोजन संभव है. मैं इस समय कुछ भी नहीं बता सकता.’ उन्होंने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में हमने बदलावों और सभी तरह की संभावनाओं पर चर्चा की है.’

कोहली ने यह बात रविवार को होने वाले मैच में टीम में बदलावों के बारे में पूछने पर कही. दोनों टीमों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह अंतिम मौका है. ऐसे में इस मैच को क्वार्टर फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. अगर युवराज सिंह रविवार को होने वाले मैच में खेलते हैं तो यह अपना 299वां अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलेंगे.

कोहली ने युवराज के बारे में कहा, ‘यह शानदार उपलब्धि है. देश के लिए इतने मैच खेलने के लिए आपको बेहद प्रतिभाशाली होना चाहिए. किसी को भी उनकी मैच विजेता काबिलियत पर शक नहीं है. उन्होंने हमेशा बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है. कल भी बड़ा मैच है और हम इसे प्ररेणा की तरह ले सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें कल के लिए और भारत के लिए भविष्य में खेलने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद है कि वह इस विशेष मौके पर मैच को बदलेंगे.’ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 124 रनों से जीत हासिल करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का विजयी आगज किया था, लेकिन दूसरे मैच में उसे श्रीलंका के हाथों मात खानी पड़ी थी. कोहली ने कहा कि टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले को लेकर दबाव में नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच की तरह के मुकाबले आपको एक खिलाड़ी और टीम के तौर पर परखते हैं. जो टीम मैच में दबाव झेल पाएगी, वो जीतेगी.’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com