गुजरात के राजकोट में दस नामी होटलों को धमकी भरा ईमेल मिला है। जानकारी के मुताबिक, ईमेल में इन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
दिवाली की तैयारियों के बीच गुजरात के राजकोट में दस नामी होटलों को धमकी भरा ईमेल मिला है। जानकारी के मुताबिक, ईमेल में इन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें पांच सितारा होटल भी शामिल हैं। राजकोट पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजंस होटल और होटल ग्रांड रीजेंसी, भाभा होटल सहित दस होटलों को एक साथ धमकी भरा मेल मिला। इन ईमेल में कहा गया है, ‘मैंने आपके होटल में हर जगह बम रखे हैं। कुछ ही घंटों में बम फट जाएंगे। आज कई निर्दोष लोगों की जान चली जाएगी। जल्दी करो और होटल खाली करो। अभी खाली करो।’ ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया।