नगर परिषद प्रधान ने आखिरकार बुलाई हाउस की बैठक, 35 करोड़ के प्रस्तावों को लेकर हंगामे के आसार

फतेहाबाद नगर परिषद कार्यालय में आखिरकार प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने हाउस की बैठक बुला ली है। ये बैठक करीब 10 माह बाद 6 नवंबर को दोपहर दो बजे होगी। बैठक को लेकर पार्षद लंबे समय से मांग कर रहे थे। ऐसे में हाउस की होने वाली बैठक में हंगामे के आसार हैं। 35 करोड़ के प्रस्तावों की चर्चा के दौरान हंगामा हो सकता है।

विधानसभा चुनाव से पहले नगर परिषद द्वारा करीब 100 कामों की सूची तैयारी की गई थी लेकिन प्रधान व उपप्रधान में 9 कामों की सहमति न बनने के कारण कोई भी प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पाया था। बैठक में प्रत्येक वार्ड में 10-10 लाख से मरम्मत कार्य और दो-दो गलियों के निर्माण को लेकर प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। प्रधान ने ये भी स्पष्ट किया है कि बैठक में शहर के सुंदरीकरण और चौक के निर्माण को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

प्रधान-उपप्रधान दोनों हुए सक्रिय
विधानसभा चुनाव के बाद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची और उपप्रधान सविता टुटेजा सक्रिय हो रहे हैं। प्रधान लगातार कार्यालय में पार्षद व अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। वहीं उपप्रधान भी अपने कार्यालय में पार्षदों के साथ बैठक कर रही हैं। उपप्रधान शुक्रवार को समाधान शिविर में भी शामिल हुई और शिकायतें सुनीं।

खींचतान के चलते अटके हैं बड़े प्रोजेक्ट
नगर परिषद की तरफ से जुलाई माह में शहर में विकास कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए। जिसमें कई बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसमें चौकों के निर्माण और सुंदरीकरण के प्रस्ताव भी थे, इसको लेकर उपप्रधान सविता टुटेजा ने आपत्ति लगाई और सहमति नहीं दी थी और अन्य प्रस्तावों पर हस्ताक्षर कर दिए थे। लेकिन इस पर प्रधान सहमत नहीं हुए। इसके चलते शहर में स्वागत द्वार, नए बस स्टैंड तक और सिरसा रोड पर स्ट्रीट लाइट, डस्टबिन खरीद, कम्युनिटी सेंटर निर्माण, मॉडल टाउन में सड़क पर मास्टिक लेयर, मिनी बाईपास पर साइकिल ट्रैक, चिल्ली झील सुंदरीकरण, वार्डों में सूचनात्मक बोर्ड, थाना रोड पर फुटपाथ निर्माण, पपीहा पार्क सुंदरीकरण आदि प्रोजेक्ट के टेंडर भी नहीं लग पाए। इसके बाद विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लग गई थी।

मॉडल टाउन में गड्ढे भरवाने को लेकर मिले लोग
मॉडल टाउन में मुख्य सड़कों पर गहरे गड्ढों को भरवाने की मांग को लेकर लोग प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची से मिले और शिकायती पत्र दिया। मॉडल टाउन निवासी विनोद अरोडा ने बताया कि नागरिक अस्पताल के सामने, शर्मा आंखों के अस्पताल के सामने गहरे गड्ढे हो चुके हैं और हादसों का डर रहता है। ऐसे में प्रधान ने ईओ को जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए हैं।

नगर परिषद कार्यालय में हाउस की बैठक 6 नवंबर को बुलाई गई है। इस बैठक में शहर के विकास कार्यों, सुंदरीकरण प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की जाएगी। प्रत्येक वार्ड में 10-10 लाख से मरम्मत कार्य भी करवाए जाएंगे। मानसून के बाद काफी गलियां टूट चुकी हैं। – राजेंद्र सिंह खिंची, प्रधान, नगर परिषद, फतेहाबाद।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com