तूफान ‘दाना’ का असर आगरा तक पहुंचा। यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त की गईं हैं। यात्रा से पहले पूरी जानकारी पढ़ लें…
ओडिशा में आए तूफान ‘दाना’ का असर यूपी के आगरा रेल मंडल पर भी पड़ा है। यहां से गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन भी गड़बड़ा गया है। रेलवे के पूर्व तटीय रेलवे जोन से चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इनमें से कई ट्रेनें आगरा से होकर भी गुजरती हैं। ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को, विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस 25 अक्तूबर को, भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 25 अक्तूबर को और निजामुद्दीन-पुरी एक्सप्रेस 26 अक्तूबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 18477 पुरी- ऋषिकेश एक्सप्रेस और 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को नहीं चलेगी।
ट्रेन संख्या 08475 पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को और पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 25 अक्तूबर को नहीं चलेगी। बुधवार को पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस निरस्त हो गई है। इसके चलते पुरी से चलकर आगरा कैंट आने वाली उत्कल एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को नहीं आएगी। नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार को निरस्त रही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal