राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंचने वाले हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ 10:00 बजे सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा 10:50 बजे सुबह आरएमपीएसयू में बने हेलिपैड पर पहुंचेंगे। उसके बाद 11 बजे शीला गौतम सेंटर फॉर लर्निंग सभागार में दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
विवि के ऑडिटोरियम में उपराष्ट्रपति के आने से पहले रिहर्सल की जा रही है। मंच तैयार है, बस मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति के आने का इंतजार है।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आज है। समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं, जिनके हाथों से स्नातक और परास्नातक में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले 41 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिलेगा। समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ मौजूद रहेंगी।
लोधा स्थित नवनिर्मित विवि परिसर में दीक्षांत समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा। मेधावियों को सुबह 9 बजे आमंत्रित किया गया है। शीला गौतम सेंटर फॉर लर्निंग सभागार में मुख्य अतिथि मेधावियों को पुरस्कार वितरित करेंगे। वर्ष 2019 में योगी सरकार ने अलीगढ़ में एक राज्य स्तरीय विवि शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद वर्ष 14 सितंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था। 93.41 एकड़ भूमि में विवि बनकर तैयार हो चुका है। पांच फीसदी फिनिशिंग का काम रह गया है। कुलपति प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि वह विवि के पहले दीक्षांत समारोह को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि विवि के पहले कुलपति होने के नाते उनकी खुशी दोगुनी हो गई है।
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम का शेड्यूल
-10:00 बजे सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ेगा हेलिकॉप्टर
-10:50 बजे सुबह आरएमपीएसयू में बने हेलिपैड पर उतरेगा हेलिकॉप्टर
-11:00 बजे सुबह आरएमपीएसयू परिसर में दीक्षांत समारोह में शिरकत
-12:10 बजे दोपहर आरएमपीएसयू में बने हेलिपैड से दिल्ली के लिए रवानगी
ये हैं कोर कमेटी में
प्रो. गीतिका सिंह, प्रो. अंजना कुमारी, प्रो. सुभाष चौधरी, प्रो. इंदु वार्ष्णेय, प्रो. नीता वार्ष्णेय, प्रो. कृष्णा अग्रवाल, डॉ. कमल सिंह। यह कमेटी समितियों की मानीटरिंग करेगी।
समिति और उनके समन्वयक
दीक्षांत समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर समिति में प्रो. पुष्पेंद्र सिंह, पदक वितरण समिति में प्रो. कमल सिंह, आमंत्रण समिति में प्रो. चंद्रवीर सिंह, पंडाल निर्माण समिति में प्रो. सुभाष चौधरी, स्वागत समिति में प्रो. कृष्णा अग्रवाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति में प्रो. ब्रजरानी शर्मा, शैक्षिक परिधान व उपाधि शुल्क समिति में प्रो. प्रदीप कुमार, शैक्षिक परिधानों का निर्धारण व वितरण समिति में प्रो. नीता वार्ष्णेय, शैक्षिक शोभायात्रा समिति में प्रो. अंजना कुमारी, फोटोग्राफी, वीडियो व मीडिया समिति में प्रो. रोली अग्रवाल, दीक्षांत भाषण व स्मारिका समिति में प्रो. इंदु वार्ष्णेय, जलपान व भोजन समिति में प्रो. गीतिका सिंह, प्रशासनिक समिति में डॉ. निर्मेश कुमार सेंगर, संचालन समिति में प्रो. इंदु वार्ष्णेय, वाहन व्यवस्था समिति में प्रो. हरीश शर्मा, अनुशासन समिति में डॉ. अनिल कुमार वार्ष्णेय, दूसरी स्वागत समिति के अध्यक्ष कुलपति हैं।
इन मेधावियों को मिलेगा स्वर्ण पदक
परास्नातक में सर्वोच्च अंक
हिंदी : माधव शर्मा,
संस्कृत : अदिति चोला
समाजशास्त्र : अमरजीत सिंह
गृह विज्ञान : ज्योति चौधरी
रक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन . तरुण कुमार
राजनीति शास्त्र : मानसी वार्ष्णेय
शिक्षा शास्त्र : तनिष्का
भूगोल : आर्यन वार्ष्णेय
अंग्रेजी : वर्षा माहौर
चित्रकला : चंचल
मनोविज्ञान : गरिमा भारद्वाज
इतिहास : यतेंद्र कुमार
संगीत वादन व तबला : अंशु
एम.कॉम : नूपुर वार्ष्णेय
एमएससी वनस्पति विज्ञान : प्रीति चौधरी
जंतु विज्ञान : गर्वित शर्मा
रसायन विज्ञान : अंकिता जैन
गणित : प्रियंका वार्ष्णेय
माइक्रोबायोलॉजी : लवली,
बायोटेक्नोलॉजी : निकिता वार्ष्णेय
भौतिक विज्ञान : खुशी
कंप्यूटर साइंस : विशाल कुमार
भूगर्भ शास्त्र : दीपांशी बघेल
सभी पाठ्यक्रम : सारिका कुरैशी
एमएससी एग्रो : प्रहलाद कुमार
एमएससी उद्यान : राज उमेश पांडे
मृदा विज्ञान व कृषि रसायन : मोहित कुमार सैनी
एलएलएम : अनुराग शर्मा
एमएससी फॉरेस्ट्री : शिवम पटेल
एमएड : भानु प्रताप
स्नातक में सर्वोच्च अंक
बीएससी : परी भारद्वाज
बीकॉम : अंश
सभी पाठ्यक्रम : दीक्षा वर्मा
बीएससी (सीजीपीए) अमन राजपूत
बीएससी वोक.बायो: श्रुति मित्तल
एलएलबी : चंचल अग्रवाल
बीपीएड : रोहित यादव
बीपीईएस : देवेंद्र कुमार
बीएससी वोकेशनल : कुमुद अग्रवाल
बीएससी कंप्यूटर साइंस : कशिश अग्रवाल
बीएड : शिवानी शर्मा
कौन थे राजा महेंद्र प्रताप सिंह
राजा महेंद्र प्रताप सिंह हाथरस जिले के मुरसान रियासत के राजा थे। उनका जन्म एक दिसंबर 1886 में हुआ था और मृत्यु 29 अप्रैल 1979 को हुई थी। 1915 में उन्होंने अंग्रेजों के शासनकाल में स्वतंत्र भारतीय सरकार की स्थापना अफगानिस्तान में की थी, वह राष्ट्रपति थे। भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए 50 देशों को यात्रा की। वर्ष 1957 के आम चुनाव में तो राजा महेंद्र प्रताप ने अटल बिहारी वाजपेयी को करारी शिकस्त दी थी। इस चुनाव में मथुरा लोकसभा सीट से राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में लगभग 4 लाख 23 हजार 432 वोटर थे। इनमें 55 फीसदी यानी लगभग 2 लाख 34 हजार 190 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।