ईरान-इस्राइल संघर्ष के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश में भारतीयों को संघर्षरत देशों की गैर-जरूरी यात्रा से बचने को कहा गया है।
ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को सभी भारतीय नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। सरकार ने भारतीय नागरिकों से ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने के लिए कहा गया है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन में ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की भी सलाह दी गई है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हम ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। हम भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह देते हैं। मौजूदा हालातों को देखते हुए ईरान में रहने वाले लोगों से अपील है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal