10 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें कुल 46 एजेंडों पर मुहर लगी थी। 6421 विद्यालय सहायकों के पदों का सृजन किया गया था। वहीं ग्रामीण कार्य विभाग में 231 सहायक अभियंता के नियोजन को भी स्वीकृति दी गई थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार देर शाम पटना लौट चुके हैं। आज वह कैबिनेट की बैठक करेंगे। यह बैठक मुख्य सचिवालय में शाम चार बजे होगी। इसकी तैयारियों को लेकर विभाग ने पहले ही लेटर जारी कर दिया है।
सूत्रों की मानें तो दशहरा को लेकर सीएम नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। 21 दिन के बाद हो रही बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। साथ ही शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की नई नीति पर मुहर लग सकती है। इस बैठक की सूचना करीब एक सप्ताह पहले ही सार्वजनिक की गई थी। यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
10 सितंबर की बैठक में 46 एजेंडों पर लगी थी मुहर
इससे पहले 10 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें कुल 46 एजेंडों पर मुहर लगी थी। 6421 विद्यालय सहायकों के पदों का सृजन किया गया था। वहीं ग्रामीण कार्य विभाग में 231 सहायक अभियंता के नियोजन को भी स्वीकृति दी गई थी।