कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद दीपेन्द्र बहादुरगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र जून के लिए वोट की अपील करने आए थे। देर से आए दीपेन्द्र को सुनने के लिए रात 10 बजे तक लोग भारी संख्या में डटे रहे। दीपेन्द्र हुडा का कहना है कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। वहीं उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के कुशासन की एक्सपायरी डेट नजदीक आ गई है।
जनता BJP को धक्का मारकर सत्ता से बाहर करेगी
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बताने के लिए 10 साल का कोई काम नहीं है, इसलिए भाजपा के बड़े नेता हुड्डा साहब पर उल्टा सीधा बोलते हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा एक युवक को धमकाने के वीडियो पर बोलते हुए कहा कि भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री बदला, प्रदेशाध्यक्ष बदला लेकिन अहंकार नहीं बदला। ये लोग धक्के मारने वाले हैं और हमने हमेशा जनता के लिए धक्के खाए हैं और प्रदेश की जनता भाजपा को धक्का मारकर प्रदेश की सत्ता से बाहर करने वाली है।
राव दान पर हुई ED की कार्यवाही को भी दीपेंद्र ने बताया गलत
वहीं दीपेन्द्र हुड्डा ने राव दान सिंह पर हुई ईडी की कार्यवाही को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत से भाजपा के लोग डर गए हैं। इसीलिए ईडी और सीबीआई की कार्यवाही करवा रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार पर भी हमला बोला।
उन्होंने कहा कि जो अब हमारा नहीं हुआ वो बाद में भी हमारा नहीं होगा। दीपेन्द्र हुडा ने बहादुरगढ़ से राजेन्द्र जून को जिताने की अपील की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राजेन्द्र जून सच्चा है, ईमानदार है और वफादार भी जो हर समय में हमारे साथ खड़ा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal