ओपरा विन्फ्रे ने वापस लिए खुद पर बनी डॉक्यूमेंट्री के अधिकार

जानी मानी टीवी शो निर्माता और होस्ट ओपरा विन्फ्रे ने अपने जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री के अधिकार वापस खरीदने और इसकी रिलीज को रोकने के लिए एप्पल को भारी रकम का भुगतान किया है।

जानी मानी टीवी शो निर्माता और होस्ट ओपरा विन्फ्रे ने रचनात्मक विवादों के कारण अपनी एप्पल टीवी प्लस डॉक्यूमेंट्री के अधिकार वापस ले लिए हैं और इसे रिलीज होने से रोक दिया है। उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘द ओपरा विन्फ्रे शो’ की पहली बार 2021 में घोषणा की गई थी, जिसका निर्देशन ऑस्कर विजेता केविन मैकडोनाल्ड ने किया। वह इस डॉक्यूमेंट्री पर लिसा एर्सपामर के साथ लंबे समय से काम कर रहे थे।

ओपरा विन्फ्रे ने लौटाई फीस
पेज सिक्स के अनुसार, डॉक्यूमेंट्री फिल्माए जाने के बाद विन्फ्रे और मैकडोनाल्ड के बीच मतभेद हो गया और तब से यह रुका हुआ है। एक सूत्र ने आउटलेट को बताया, ‘केविन ने डॉक्यूमेंट्री बनाई, लेकिन ओपरा को यह पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे बदलने से इनकार कर दिया जिसके बाद ओपरा ने एप्पल को अपनी फीस वापस कर दी है।’

डॉक्यूमेंट्री को प्रसारित न करने के लिए चुकाई भारी रकम
रिपोर्ट की मानें तो, 70 वर्षीय अरबपति होस्ट ने एप्पल निदेशकों को डॉक्यूमेंट्री को प्रसारित न करने के लिए भारी-भरकम रकम चुकाई है। विन्फ्रे के प्रवक्ता ने उस स्थिति की पुष्टि की जिसके तहत उन्होंने एप्पल के साथ उनकी साझेदारी समाप्त होने के बाद प्रोडक्शन के अधिकार वापस लेने का फैसला किया। हालांकि, उन्होंने मैकडोनाल्ड और एर्सपामर की भी सराहना की और कहा कि डॉक्यूमेंट्री के प्रति उनकी रचनात्मकता और समर्पण असाधारण था, लेकिन इसे रोकने की जरूरत थी। विन्फ्रे ने दोबारा अधिकार खरीदने के लिए काफी रकम अदा की। टीम ने विचार किया कि अभी विन्फ्रे के जीवन के बारे में डॉक्यूमेंट्री का समय नहीं है।

केविन मैकडोनाल्ड की प्रतिक्रिया का इंतजार
एप्पल के साथ ओपरा का आखिरी प्रोजेक्ट ‘सिडनी’ था जो सिडनी पोइटियर के जीवन को समर्पित था। इस बीच, बाफ्टा और अकादमी पुरस्कार विजेता केविन मैकडोनाल्ड ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उनके अगले गठजोड़ में ओपरा विन्फ्रे का भी जिक्र नहीं है। मैकडोनाल्ड की सबसे हालिया डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर वेनिस फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जिसका शीर्षक ‘वन टू वन: जॉन एंड योको’ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com