CCSU से डॉ. पीयूष चौहान को राहत, बने रहेंगे एमएमएच कॉलेज के प्राचार्य

15 जुलाई को एमएमएच कॉलेज के सहायक लेखाकार अनुज उपाध्याय पर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने खुलासा किया कि हमला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीयूष चौहान ने कराया है।

सहायक लेखाकार अनुज उपाध्याय पर हुए जानलेवा हमले के मामले में निलंबित किये गए डॉ. पीयूष चौहान को सीसीएस यूनिवर्सिटी की वीसी ने बड़ी राहत देते हुए उनको पद पर बने रहने के आदेश दिये हैं। वीसी ने माना है कि प्रबंध समिति ने पीयूष चौहान के निलंबन में विधि प्रक्रिया का पालन नहीं किया। वीसी ने पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय एक कमेटी का गठन भी किया है।

यह था पूरा मामला
15 जुलाई को एमएमएच कॉलेज के सहायक लेखाकार अनुज उपाध्याय पर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने खुलासा किया कि हमला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीयूष चौहान ने कराया है। डॉ. पीयूष चौहान ने इस मामले में कोर्ट से अपनी जमानत भी कर ली थी। इसी का संज्ञान लेकर कॉलेज की प्रबंध समिति ने 14 अगस्त को पीयूष चौहान को निलंबित करने का निर्णय लिया। पीयूष चौहान ने इस मामले की शिकायत सीसीएस यूनिवर्सिटी की वीसी से की थी।

प्राचार्य ने कहा कि उनकी नियुक्ति आयोग से हुई है, इसलिए प्रबंध समिति को उनको निलंबित करने का कोई अधिकार नहीं है। वीसी ने इस मामले में प्रबंध समिति से भी जवाब तलब किया था। प्रबंध समिति ने अपना जवाब दाखिल किया। दोनों पक्षों को सुनकर वीसी ने देर रात डा. पीयूष चौहान को निलंबित किये जाने के प्रबंध समिति के निर्णय को स्थगित कर दिया और उनको पद पर बने रहने के आदेश जारी किए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com