सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव में राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार की रात गांव के ही एक युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह है मामला
मचबंधवा में स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे चकसानी गांव निवासी सुखसिंह पुत्र जवाहर पहुंचा और वहां मंदिर के पुजारी संजय कुमार से उलझ गया। गाली-गलौज करने लगा। इस पर पुजारी ने गांव के रामनयन अध्यापक और कृष्णानंद क्षेत्र पंचायत सदस्य को बुलाया। इन लोगों को भी वह मारने पीटने के लिए दौड़ाने लगा।
इसी दौरान मारपीट की सूचना पर गांव का नंदू और राजन भी मंदिर पहुंचे। वहां पहुंचते ही सुखसिंह ने नंदू पर लाठी से प्रहार किया, जिससे वह वही गिर गया। जब उसको बचाने के लिए राजन आगे बढ़ा तो उसे भी सिर पर चोट लगी। शेष तीन लोग पुजारी संजय कुमार, रामनयन और कृष्णानंद छूप गए।
सिर पर चोट लगने से नंदू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि राजन घायल हो गया। घटना की सूचना पर गांव वालों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घायल राजन को बभनी सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। उधर, मौत की खबर लगते ही नंदू के परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की पत्नी ललिता देवी का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है। घर में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि पुजारी संजय कुमार, अध्यापक रामनयन और क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि घटना हुई छानबीन की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal