महाराष्ट्र विस चुनाव : एआईएमआईएम ने की एमवीए से हाथ मिलाने की पेशकश

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा कि अगर वे (एमवीए पार्टियां) हमें साथ लेकर चलती हैं, तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा। अगर नहीं, तो हम अकेले आगे बढ़ेंगे।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) से हाथ मिलाने की इच्छुक है। इसका उद्देश्य सत्तारूढ़ भाजपा को विस चुनाव में हराना है।

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील मुंबई में पार्टी की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, हमने लोकसभा चुनाव के दौरान भी यही कहा था और हम एमवीए को फिर से हाथ मिलाने का प्रस्ताव दे रहे हैं, क्योंकि हम भाजपा को हराना चाहते हैं।

जलील ने कहा कि अगर वे (एमवीए पार्टियां) हमें साथ लेकर चलती हैं, तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा। अगर नहीं, तो हम अकेले आगे बढ़ेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या एआईएमआईएम को एमवीए घटक शिवसेना (यूबीटी) से कोई समस्या नहीं है, तो उन्होंने कहा, भाजपा ने देश को नुकसान पहुंचाया है, इसलिए हम उन्हें किसी भी तरह से सरकार से दूर रखना चाहते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com