पेरिस ओलंपिक से लौटे बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का हल्द्वानी पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने भव्य स्वागत किया। सुबह 11 बजे लक्ष्य सेन अपने माता-पिता के साथ दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचे। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की प्रदेश इकाई एवं जिला इकाई ने हल्द्वानी मुख्य बाजार क्षेत्र (सरस मार्केट के सामने) में लक्ष्य और उनके माता-पिता को सम्मानित किया।
पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन के लिए सांसद अजय भट्ट और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने उनकी सराहना की और भविष्य में ओलंपिक खेल में गोल्ड मेडल भारत की झोली में डालने के लिए प्रेरित किया।
वहां संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे, चंद्रशेखर पंत, विपिन गुप्ता, हर्षवर्धन पांडे, नवनीत राणा, उर्वशी बोरा आदि थे। इधर, हल्द्वानी के टेड़ी पुलिया स्थित एक निजी होटल में भी लक्ष्य सेन का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। नीरज शारदा और मोहक शारदा ने लक्ष्य सेन और उनके परिवार को सम्मानित किया और उनके संघर्ष और समर्पण की सराहना की। यहां ट्रेड यूनियन के सदस्य भी मौजूद रहे।